Mungeli Murder Case: जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या...लाठी डंडो से उतारा मौत के घाट, 7 आरोपी गिरफ्तार

Mungeli Murder Case: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नेवासपुर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में खूनी झड़प हो गई. जिसमे एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. डंडे से पीटपीट कर बेरहमी से बुजुर्ग को मार (Newaspur Murder Case) डाला.

Update: 2025-12-26 10:18 GMT

Mungeli Murder Case: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नेवासपुर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में खूनी झड़प हो गई. जिसमे एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. डंडे से पीटपीट कर बेरहमी से बुजुर्ग को मार (Newaspur Murder Case) डाला. इस हत्याकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है. वहीँ, पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को पकड़ा है. 

जमींन विवाद में बुजुर्ग की हत्या 

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवासपुर का है. नेवासपुर में 11 दिसंबर को 70 वर्षीय जनक सोनकर जमीन विवाद के चलते पीटपीटकर ह्त्या कर दी गयी. बुजुर्ग की लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपी झम्मन लाल (54 वर्ष), दुजेराम सप्रे (55 वर्ष), द्वारिका सप्रे (18 वर्ष), हिरौदी सप्रे (45 वर्ष), रूपनारायण आहिरे (24 वर्ष) और प्रणय साहू (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया था. जबकि आरोपी झम्मन लाल का बेटा विमल सप्रे (35 वर्ष) फरार चल रहा था. जिसे पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है मामला 

दरअसल, मृतक की जनक सोनकर जो कि नेवासपुर गांव का रहने वाला था. 11 दिसंबर को उसे जानकारी मिली कि निवासपुर स्थित उसके खेत में झम्मन सप्रे और उसके परिवार के लोग धान काट रहे हैं. सूचना मिलते ही मृतक और उसका परिवार पहुंचा और झम्मन सप्रे एवं उसके परिवार के लोगों को काटने से मना करने लगे. 

इसपर झम्मन सप्रे, विमल सप्रे, दूजराम सप्रे एवं द्वारिका सप्रे सभी लोग पीड़ित परिवार के सभी लोगो को मां बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुये लाठी, डण्डा टंगिया एवं लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे. इसी बीचजनक सोनकर को सीना, पेट एवं सिर पर मार दिया. गंभीर चोट आने से वह घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी. 

Tags:    

Similar News