Mahtari Vandan Yojana Good News: महतरियों को जारी हुई दूसरी किश्त, CM विष्णुदेव ने 'X' पर दी जानकारी, जाने क्या लिखा
Mahtari Vandan Yojana Good News:
Mahtari Vandan Yojana Good News रायपुर। महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने 'X' पर ये जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने महतारियों के लिए लिखा-'मोदी की गारंटी में किये गये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज महतारी वंदन योजना की इस माह की किश्त जारी हुई।'
इस लिंक को क्लिक कर https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status भुगतान की जानकारी देखें।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार रूपए डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया जा रहा है। योजना के तहत एक-एक हजार रूपए प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रूपए महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित किए जाएंगे।
महतारी वंदन योजना: PM मोदी ने बताया आखिर 8 मार्च को क्यों नहीं आया खातों में पैसा? हर महीने बिना किसी परेशानी के आता रहेगा पैसा
Mahtari Vandan Yojana रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरूआत करते हुए 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं के खाते में 1000-1000 रूपए की प्रथम किश्त की राशि अंतरित की। महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपए 57 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है हमारी माताओं-बहनों को छत्तीसगढ़ सरकार नियमित रूप से प्रति माह 1000 रूपए की राशि अंतरित करेगी। पढ़ें पूरी खबर....