CG Republic Day Celebrations 2026 : लोकतंत्र की बड़ी जीत : छत्तीसगढ़ के 41 नक्सल गढ़ गांवों में आजादी के बाद पहली बार आज शान से फहराया जायेगा तिरंगा झंडा

CG Republic Day Celebrations 2026 : आज पुरे देश भर में हर्षौल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है देश का हर नागरिक देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है, लेकिन आपको ये पता नही होगा की आजादी के बाद भी छत्तीसगढ़ के बहुत से ऐसे गाँव थे

Update: 2026-01-26 05:05 GMT

CG Republic Day Celebrations 2026 : लोकतंत्र की बड़ी जीत : छत्तीसगढ़ के 41 नक्सल गढ़ गांवों में आजादी के बाद पहली बार आज शान से फहराया जायेगा तिरंगा झंडा

CG Republic Day Celebrations 2026 : आज पुरे देश भर में हर्षौल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है देश का हर नागरिक देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है, लेकिन आपको ये पता नही होगा की आजादी के बाद भी छत्तीसगढ़ के बहुत से ऐसे गाँव थे जहा इस महापर्व को कभी मनाया नही गया, लेकिन इस साल पहली बार छत्तीसगढ़ के 41 गाँव में झंडा रोहन किया जायेगा और इस पर्व को मनाया जायेगा, जो नक्सल गढ़ बना हुआ था, और अब  केंद्र और राज्य सरकार की कड़ी करवाई के चलते नक्सल मुक्त जगह बन पाया है 

CG Republic Day Celebrations 2026 : असल में छत्तीसगढ़ के बहुत से इलाके अब नक्सल मुक्त बन चुके है पिछले कुछ समय में सरकार द्वारा चलाये गए अभियान से बहुत फायदा हुआ है जहा पहले नक्सलियों के वजह से कोई भी विकास नही हो पा रहा था, देश को आजाद हुए 78 साल हो चुके है लेकिन बहुत से ऐसे गाँव जहा कोई तकनिकी सुविधा नही पहुँच पाई लेकिन अब वहा भी विकास होगा और गणतंत्र दिवस भी धूमधाम से मनाया जायेगा वहा के लोग भी अब आजादी से जीवन जी सकेंगे 

वो 41 गांव जहा पहली बार होगा ध्वजा रोहण 

नक्सलियों का आतंक खत्म होने के बाद सुकमा, नारायणपुर , बीजापुर के वो 41 गाँव जहा आज पहली बार  गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा और शान से तिरंगा झंडा फहराया जायेगा गाँव में जश्न का माहोल है और बहुत से अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे, आजादी के सालो बाद आज प्रसाशन की मौजूदगी में गाँव वाले खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है उनके चेहरों पर खुशिया झलक रही है क्योकि अब नक्सलियों का कोई डर नही है 

 पहली बार फहरेगा तिरंगा 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इन गांवो में भी पहली बार मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, के उल्लूर, चिलमसका, पेद्दाकोमरा, कोमागुड़ा, बेलनार, ताड़पाल, कोडापाली, दंतेवाड़ा के पिल्लूर, डोडीसुमार, कमालूर, नारायणपुर, ओरछा के पलवाया, एडूम, ईदवाया, कुकड़मेल गांव और सुकमा जिले के चिंतनार क्षेत्र के कई गांवों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा और वही कर्रेगुट्टा पहाड़ पर भी पहली बार तिरंगा झंडा फहराया जायेगा जो कभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित गढ़ हुआ करता था, यह लोक तंत्र की बड़ी जीत है  

Tags:    

Similar News