KTU NPG News MoU: NPG न्यूज़ का पत्रकारिता विवि के साथ अहम MoU, पत्रकारिता के छात्रों को मिलेगा लाइव इंटर्नशिप का मौका

KTU NPG News MoU: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय और NPG News रायपुर के बीच अहम समझौता हुआ है। इस MoU के तहत छात्रों को इंटर्नशिप, वर्कशॉप और आधुनिक पत्रकारिता प्रशिक्षण मिलेगा।

Update: 2025-07-08 13:09 GMT

KTU NPG News MoU

KTU NPG News MoU: छत्तीसगढ़ की मीडिया और संचार शिक्षा को एक नई दिशा देने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर और NPG News के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह एमओयू आज संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में कैपेसिटी बिल्डिंग, शोध, और छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देना है।

यह समझौता विश्वविद्यालय के कुलपति महादेव कावड़े और रजिस्ट्रार सुनील कुमार शर्मा की उपस्थिति में किया गया, जिसमें NPG News के समाचार संपादक रागिब असीम और एजीएम दीपक श्रीवास्तव ने प्रतिनिधित्व किया। NPG News मध्य भारत का एक तेजी से उभरता डिजिटल न्यूज पोर्टल है, जो अपनी सटीक और प्रमाणिक पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

क्या है इस MoU का उद्देश्य?

इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थाओं के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान, संयुक्त शोध, सेमिनार, कार्यशालाएं और छात्रों को इंडस्ट्री बेस्ड प्रशिक्षण देना है। विश्वविद्यालय और मीडिया हाउस मिलकर विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट्स और रियल टाइम लर्निंग के प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे।

मुख्य फोकस एरिया

  • समझौते के तहत निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग किया जाएगा
  • उभरते ट्रेंड्स और तकनीकी उपकरणों का प्रयोग
  • नीतिगत सुझाव और संस्थागत सुधार
  • करिकुलम का बाज़ार आधारित अपग्रेडेशन
  • संयुक्त शोध, सेमिनार और रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट

विश्वविद्यालय और NPG की भूमिकाएं

विश्वविद्यालय शोध और अध्ययन में विशेषज्ञता, आवश्यक संसाधन और अनुभव साझा करेगा। वहीं, NPG न्यूज़ इस अध्ययन को सफल बनाने के लिए कोऑर्डिनेशन, कोर टीम और इंटर्नशिप जैसी व्यवस्थाएं करेगा। NPG की जिम्मेदारी होगी कि वह पत्रकारिता के बदलते परिवेश को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को कंटेंट और ट्रेनिंग जरूरतों की जानकारी दे।

Full View


Tags:    

Similar News