Korba Elephant Attack: गजराज का आतंक! हाथी के हमले में युवक की मौत, कुचल कुचलकर मार डाला

Korba Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक (Korba Elephant Attack) देखने को मिला है. यहाँ हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई. हाथी ने युवक को कुचल कुचल कर मारा डाला.

Update: 2025-09-22 07:44 GMT

Korba Elephant Attack

Korba Elephant Attack: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक (Korba Elephant Attack) देखने को मिला है. यहाँ हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई. हाथी ने युवक को कुचल कुचल कर मारा डाला.

हाथी के हमले में मौत

जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के कटघोरा ब्लॉक के वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम तनेरा की है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय धन सिंह गोड के रूप में हुई है. हादसा रविवार की रात हुआ है. मृतक धन सिंह गोड खेती किसानी किया करता था. 

हाथी ने कुचलकर मार डाला

रविवार की रात को हाथी गाँव में घुस गया. इस बारे में मृतक धन सिंह गोड पूरी तरह बेखबर था. इसी बीच उसका हाथी से सामना हो गया. और हाथी ने उसपर हमला कर दिया. हाथी ने उसे दौड़ाया और फिर हाथी ने उसे कुचल कुचलकर मार डाला. 

जैसे ग्रामीणों ने देखा इस घटना से हड़कम्प मच गया. इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दी गयी. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच के बाद मृतक के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 25 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी गई है. 

जिले में घूम रहे हाथी

कोरबा जिले में लगातार हाथी हमला कर रहे. इतना ही नहीं हाथी किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे है. घरों को भी तोड़ रहे हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीण गाँव छोड़ने पर मजबुर हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है जंगल की तरफ न जाएँ. 

रायगढ़ में भी हुई थी हाथी के हमले से मौत 

बता दें, 18 सितम्बर को भी रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी. 18 सितम्बर की रात करीब 3 बजे फूलमेत बाई और पति जगतराम मांझी झोपड़ी में सो रहे थे. इसी बीच जंगल से 12 हाथियों का झुण्ड झोपड़ी के पास पंहुचा. तभी हाथियों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा. कुत्ते की भौकने की आवाज सुनकर दोनों उठ गए लेकिन जब तक संभल पाते हाथियों ने उनपर हमला कर दिया. हठी ने फूलमेत बाई को कुचल कुचलकर मार डाला.

Tags:    

Similar News