Korba Accident News: वीडियो बना रहा था बाइक यूट्यूबर, फिर ऐसा कुछ हुआ की हो गई मौत, एक युवक घायल

Korba Accident News: यूटूबर और ऊपर से बाइकर। इन दो आदतों ने आज एक यूटूबर युवक की जान ले ली...

Update: 2024-09-02 06:51 GMT
Korba Accident News: वीडियो बना रहा था बाइक यूट्यूबर, फिर ऐसा कुछ हुआ की हो गई मौत, एक युवक घायल
  • whatsapp icon

Korba Accident News कोरबा। यूटूबर और ऊपर से बाइकर। इन दो आदतों ने आज एक यूटूबर युवक की जान ले ली। घटना कोरबा जिले की है। तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए वीडियो बना रहे एक 24 वर्षीय यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बाइक में पीछे बैठा यूट्यूबर का एक साथी घायल हो गया है। मोहनीश कर्ष की स्पीड बाइकर के रूप में पहचान थी।

हाई स्पीड बाइक ही उसकी मौत का कारण बना। यूट्यूबर मोहनीश कर्ष अपने दोस्त के साथ स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर यूट्यूब वीडियो बनाने निकला था। बाइक फुल स्पीड में ही, तभी दर्री थाना अंतर्गत बरमपुर नहर बाइपास मार्ग के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

मोहनीश हेलमेट लगाया था इसके बाद भी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसे साथ सवार घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक मोहनीश कर्ष के पिता कुसमुंडा के एक स्कूल में शिक्षक हैं व एनटीपीसी कालोनी जमनीपाली में रहते है। सूचना मिलने के बाद दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची ।

Tags:    

Similar News