Kondgaon clerk suspended: रिकॉर्ड रूम से दस्तावेज निकालने के नाम पर रिश्वत लेने वाले लिपिक को कलेक्टर ने किया निलंबित

Kondgaon clerk suspended: ग्रे कार्टून से दस्तावेज निकालने के नाम पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सहायक ग्रेड 2 अर्जुन सिंह नेताम को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने निलंबित कर दिया है

Update: 2024-07-19 11:01 GMT

Kondgaon clerk suspended कोंडागांव। रिकॉर्ड रूम से दस्तावेज निकालने के नाम पर रिश्वत लेने वाले लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। फरस गांव तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 अर्जुन सिंह नेताम का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद कलेक्टर कुणाल दुदावत ने यह कार्यवाही की हैं।

तहसील कार्यालय फरसगांव का एक वीडियो आया है, जिसमें वे रिकार्ड रूम राजस्व दस्तावेज निकालने के नाम पर नकद राशि लेते पाए गए है। वीडियो के संबंध में तहसीलदार फरसगांव के प्रतिवेदन अनुसार उक्त वीडियो की पुष्टि की गई है ।

कर्मचारी द्वारा छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 03 (1) (एक) (दो) (तीन) का स्पष्ट रूष से उल्लघंन किए जाने के फलस्वरूप, उन्हें छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम -9 (1) (क) के तहत् कलेक्टर दुदावत द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय माकड़ी जिला कोण्डागांव निर्धारित किया गया है ।सहायक ग्रेड-02 अर्जुन सिंह नेताम निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह-भत्ते की पात्रता होगी

Tags:    

Similar News