Khairagarh News: खैरागढ़ में दूषित पानी का कहर...पीने से 50 ग्रामीण बीमार, उल्टी-दस्त से एक की गई जान, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया इमरजेंसी मेडिकल कैंप
Dushit Pani Pine Se Bimar: खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के लोग साफ पेयजल की जगह दूषित पानी पीने को मजबूर है, जिसका खामियाजा भी उन्हें भूगतना पड़ रहा है। दरअसल, दूषित पानी पीने से 50 ग्रामीण बीमार (Dushit Pani Pine Se 50 Gramin Bimar) हो गए हैं। वहीं एक ग्रामीण की मौत भी हो गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
Khairagarh News
Dushit Pani Pine Se Bimar: खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के लोग साफ पेयजल की जगह दूषित पानी पीने को मजबूर है, जिसका खामियाजा भी उन्हें भूगतना पड़ रहा है। दरअसल, दूषित पानी पीने से 50 ग्रामीण बीमार (Dushit Pani Pine Se 50 Gramin Bimar) हो गए हैं। वहीं एक ग्रामीण की मौत भी हो गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
सभी को उल्टी-दस्त और डायरिया के लक्षण
यह पूरा मामला नया करेला गांव का है। यहां दूषित पानी पीने से 50 ग्रामीणों के बीमार होने से हड़कंप मच गया है। सभी में उल्टी-दस्त और डायरिया के लक्षण देखने को मिले हैं। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में इमरजेंसी मेडिकल कैंप लगाया गया है। वहीं गंभीर रूप से बीमार पांच लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उल्टी-दस्त से हुई थी मौत
बता दें कि इससे पहले 31 अक्टूबर को लिमउटोला गांव के समारू गोंड को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उसे सिविल अस्पातल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने लोक स्वास्थय यांत्रिकि (PHE) विभाग को जिम्मेदार ठहराया था। उनका आरोप था कि पाइपलाइन में लिकेज, गंदे नाली और गंदा पानी प्रवाह की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
तीन शिफ्ट में मेडिकल टीम तैनात
वहीं इस मामले में खैरागढ़ विकासखंड अधिकारी डॉ विवेक सेन का कहना है कि 23 नवंबर के बाद से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में इमरजेंसी मेडिकल कैंप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीमों को तीन शिफ्ट में लगाया गया है। इसके अलावा लोक स्वास्थय यांत्रिकि (PHE) विभाग ने भी पानी के नमूने लेकर जांच शुरु कर दी है और पाइपलाइन को भी सुधारा जा रहा है।
डायरिया के लक्षण
- दस्त
- उल्टी
- बुखार
- पेट दर्द
- कमजोरी
डायरिया के उपाय
- शरीर को हाइड्रेटेड रखें
- ज्यादा से ज्यादा पानी पीए
- मसालेदार खाने से बचें