Khairagarh Double Murder News: डेढ़ साल और तीन साल के सगे भाई बहनों की हत्या, कुएं में मिली लाश, मुंह में ढूंसा था कपड़ा, आरोपी गिरफ्तार

Khairagarh Double Murder News: खैरागढ़ जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां डेढ़ और तीन साल के दो सगे भाई बहनों की लाश कुंए में मिली है। बच्चों के मुंह मेें कपड़ा ठूस उन्हें कुएं में धकेल दिया (Khairagarh Double Murder News) गया

Update: 2025-11-10 03:19 GMT

Khairagarh Double Murder News

Khairagarh Double Murder News: खैरागढ़। खैरागढ़ जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां डेढ़ और तीन साल के दो सगे भाई बहनों की लाश कुंए में मिली है। बच्चों के मुंह मेें कपड़ा ठूस उन्हें कुएं में धकेल दिया (Khairagarh Double Murder News) गया। उनके शव को कुएं से बरामद किया गया है। घटना सामने आने के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मामला छुई खदान थाना क्षेत्र का है।

कुएं में मिली लाश 

छुईखदान थाना क्षेत्र के झुरानदी गांव में आज शाम एक घटना सामने आई है। यहां कृषक गजानंद वर्मा और उनकी पत्नी मनीषा वर्मा का 3 वर्षीय पुत्र करण वर्मा उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी आज रविवार की दोपहर घर के बाहर अचानक खेलते खेलते गायब हो गए थे दोनों की तलाश की जा रही थी। परिजन और गांव वालों ने पूरी बस्ती में और खेत खलिहानों में तलाश की पर काफी खोजबीन के बाद भी बच्चों का कही पता नहीं चल सका।

तब पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर छुईखदान पुलिस गांव पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर ही रही थी कि कुछ ग्रामीणों ने गांव के पास बने एक पुराने कुएं से बदबू आने और कुछ संदिग्ध चीजों की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंचे और कुएं में दो बच्चों के शव होने की जानकारी हासिल की। काफी मशक्कत के बाद शव कुएं से बाहर निकाले जा सके। जब बच्चों के शव कुएं से बाहर निकल गए तो वहां चीख पुकार मच गई। मासूम बच्चों की लाश देख वहां मौजूद हर गांव वाला रो पड़ा।

कुएं से जब बच्चों के शव निकाले गए तब यह इतना भयावाह दृश्य था कि ग्रामीणों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वही बच्चों के माता–पिता तो रोते–रोते बेसुध हो गए। वही मासूम बच्चों के मुंह से कपड़ा कस कर बंधा हुआ था। आशंका है कि बच्चे शोर ना करें इसलिए ऐसा किया गया था। हत्या की इस क्रूरता से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। आस पास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल और अस्पताल दौड़ पड़े।

बच्चों के शव को छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के लिए रखा गया है। कल पीएम करवा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या के तरीके का पता चल सकेगा।

आरोपी गिरफ्तार,13 साल की बच्ची ने दिया घटना को अंजाम

वहीं घटना की जानकारी लगता ही जिले के आला अधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम ने रंजिश, जमीन विवाद,पारिवारिक विवाद के एंगल से जांच शुरू की । चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 13 साल की लड़की है। कल पुलिस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करेगी।

Tags:    

Similar News