केरल के राज्यपाल को काला झंडा दिखाने से पहले NSUI व युवा कांग्रेस नेता गिरफ्तार

अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुल उत्सव कार्यक्रम में दो कांग्रेसी विधायकों को आमंत्रित ना किए जाने के विराधे में एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ को काला झंडा दिखाने का ऐलान कर दिया था। सरकंडा के हुंडई चौक पर पुलिस ने यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के नेताओं व छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान युवा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया।

Update: 2024-12-25 10:52 GMT

बिलासपुर। कोनी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कुल उत्सव में शिरकत करने पहुंचे केरल केराज्यपाल को काला झण्डा दिखाने के पहले ही NSUI और युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ यूनिवर्सिटी के कुल उत्सव समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर प्रवास पर हैं। राज्य शासन ने राज्यपाल को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया को कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने को नाराजगी जाहिर किया है। हुंडई चौक में राज्यपाल को काला झंडा दिखाने से पहले ही अमितेष राय और लक्की मिश्रा समेत एक दर्जन यूथ कांग्रेस के नेताओं को पुलिन ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रदेश के राजकीय अतिथि केरल राज्यपाल मोहम्मद आरिफ इन दिनों बिलासपुर प्रवास पर है। बतौर मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शिरकर करने आये हैं। अटल बिहारी वाजपेयी कुल उत्सव समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू के अलावा अतिविशिष्ट अतिथियों में उपमुख्यमंत्री अरूण साव ,विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक,विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया को आमंत्रित नहीं किया गया है।

इस बात को लेकर एनएसयूआई और .यूथ कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर किया है। विरोध में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुण्डई चौक पर शशांक, एनएसयूआई नेता लक्की मिश्रा और युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमितेष राय की अगुवाई में दर्जनों विद्यार्थी और यूथ नेताओं ने हुण्डई चौक में विरोध प्रदर्शन किया। यूथ नेताओं ने इस दौरान विश्व विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रबंधन और सरकार पर कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। महामहिम राज्यपाल केरल को महामाया चौंक में काला झंडा दिखाने जाते समय हुंडई चौक सरकंडा में सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी नेताओं को पुलिस ने तोरवा थाना भेजा है।

Tags:    

Similar News