Kanker Triple Talaq News: तलाक, तलाक, तलाक... पति ने कॉल पर पत्नी को दिया तीन तलाक, फिर किसी और से कर लिया निकाह, जानिए मामला

Kanker Triple Talaq News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से तीन तलाक का मामला(Kanker Triple Talaq Case) सामने आया है. एक महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक देकर छोड़ दिया. उसके बाद दूसरी महिला से शादी भी कर ली.

Update: 2025-08-04 09:58 GMT

Kanker Triple Talaq News

Kanker Triple Talaq News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से तीन तलाक का मामला(Kanker Triple Talaq Case) सामने आया है. एक महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक देकर छोड़ दिया. उसके बाद दूसरी महिला से शादी भी कर ली. 

पति ने फोन पर दी पत्नी को तीन तलाक 

मामला कांकेर के जवाहर वार्ड का है. जवाहर वार्ड की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक तलाक तलाक कह कर तीन तलाक देकर छोड़ दिया. इतना ही नहीं उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली.

ससुराल वाले भी करते थे परेशान 

मामले में महिला व उसके परिजनो ने कांकेर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया कि 2017 में कांकेर नगर के जवाहर वार्ड की रहने वाली पीड़िता की गरियाबंद निवासी इरफान वारसी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी हुई थी. शादी के बाद से महिला के ससुराल वाले उसे परेशान करते थे. पति, सास और ननद सभी उसे प्रताड़ित करते थे. पीड़िता के भाई के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही पति का दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया. इससे तंग आकर महिला अपने मायके में रहने लगी थी. 

दूसरी महिला से की शादी 

इसी बीच पति ने दूसरी शादी कर ली. पति ने फ़ोन पर “तलाक-तलाक-तलाक” कहकर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने तलाक की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है. जिसमे पति कह रहा है, "अब मैंने दूसरा निकाह कर लिया है इस कारण मैं तुम्हें तलाक देता हूं." 

इस मामले में कांकेर मुस्लिम समाज ने भी थाने में शिकायत की है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. महिला और परिजनों की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जांच के बाद षियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.   


Tags:    

Similar News