Kanker News: भालू ने बाप-बेटे को मार डाला, दो अन्य गंभीर...

Kanker News: जंगल में लकड़ी लेने गए बाप-बेटे पर भालू ने हमला कर दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। डिप्टी रेंजर और एक अन्य ग्रामीण भी भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Update: 2025-01-18 14:39 GMT

Kanker News: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में जंगल में लकड़ी बीनने गए बाप-बेटे पर भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीँ, वन विभाग की टीम के डिप्टी रेंजर नारायण यादव और एक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना भानु प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।

भानुप्रतापपुर के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल में ग्रामीण लकड़ी लेने गए थे। आज सुबह 10:30 बजे ग्रामीण शंकर लाल दर्रो और उनके पुत्र सुकलाल दर्रो पर भालू ने हमला कर दिया। भालू इतना आक्रमक था कि दोनों बाप बेटों को बचने का मौका नहीं मिला और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक और ग्रामीण अज्जू कुमार कोरेटी भी लकड़ी काटने गया था। भालू के हमले में वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह गांव आकर उसने अन्य गांव वालों को इसकी जानकारी दी।

बड़ी संख्या में ग्रामीण और वन विभाग के कर्मी शंकर लाल दर्रो और उनके पुत्र सुकलाल दर्रो का शव लेने जंगल में घुसे। इस दौरान डिप्टी रेंजर नारायण यादव पर भी भालू ने हमला कर दिया। दूसरा वनकर्मी विकास कुमार किसी तरह हमले से बचा। भालू के गुस्से को देखते हुए ग्रामीण बिना शव लिए वापस लौट गए।

भालू के गुस्से को देखते हुए शव अभी जंगल से लाया नहीं जा सका है। घायल डिप्टी रेंजर और ग्रामीण का ईलाज अस्पताल में जारी है। वन विभाग की टीम जंगल के बाहर तैनात है और ग्रामीणों को जंगल अंदर जाने से रोक रही है।

Tags:    

Similar News