Kanker News: छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान, बाइक नहीं देने पर किया कत्ल, बंदूक के बट से मार कर उतारा मौत के घाट
Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ भाई ने ही भाई की जान ले (Kanker Murder News) ली. छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी.
Etah Murder News
Kanker Murder News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ भाई ने ही भाई की जान ले (Kanker Murder News) ली. छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. बंदूक के बट से हमला कर उसे मार डाला. वजह सिर्फ इतनी थी कि बड़े भाई ने बंदूक देने से मना कर दिया था.
भाई ने की भाई की हत्या
मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है. वारदात 20 अक्टूबर की रात को हुई. आरोपी छोटे भाई मंगऊ कावड़े ने बड़े भाई की हत्या कर दी. बंदूक के बट से हमला कर बड़े भाई की जान लेली. मृतक की पहचान मंगतु राम कावड़े के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी मंगऊ कावड़े को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, 20 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे मंगऊ कावड़े नारायणपुर से वापस अपने घर आया था. तभी उसका बड़ा भाई मंगतु राम कावड़े उसके घर आया. मंगतु राम कावड़े बाइक नहीं देने की बात पर मंगऊ कावड़े से विवाद करने लगा. इसी बीच मंगतु राम ने अपने पास रखे बंदूक से मंगऊ कावड़े पर गोली चला दी. गोली लगने से दाहिने पैर में चोट आ गयी.
बंदूक के बट से मारकर उतारा मौत के घाट
जिसके बाद मंगऊ कावड़े ने मंगतु राम से बंदूक छीनकर बंदूक के बट से मंगतु राम के सिर पर दो बार वार किया. जिससे मंगतु राम के सिर पर गंभीर चोट आ गयी. चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया. जिसके थोड़ी देर उसकी मौत हो गई. उनकी मां को जैसे ही इसकी जानकारी लगी इसकी की शिकायत पुलिस से की गयी.
पुलिस ने केस दर्ज कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी मंगऊ कावड़े को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.