Kanker Accident News: खड़े ट्रक से टकराई बस: हादसे में 14 यात्री घायल, बस के उड़े परखच्चे

Truck Se Takrai Bus: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक यात्री बस खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 14 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-10-16 06:06 GMT

Kanker Accident News

Truck Se Takrai Bus:  कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक यात्री बस खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 14 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।     

अंधेरा होने की वजह से दिखाई नहीं दिया ट्रक 

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि पंचर ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। अंधेरा होने की वजह से बस चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया और वह ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बस ड्राइवर और बहन रायपुर रेफर

जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा ट्रेवल्स की बस सुकमा से रायपुर के लिए यात्रियों को लेकर निकली थी। गुरुवार सुबह 4 बजे के आसपास जंगलवार कॉलेज के पास एक ट्रक पंचर हालत में खड़ा था, अंधेरा होने के कारण बस चालक ट्रक को देख नहीं पाया और उसके पीछे जा घुसी। इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहंची संजीवनी 108 और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने सभी को कांकेर जिला अस्पताल में पहुंचाया। वहीं बस ड्राइवर और उसकी बहन को रायपुर रेफर किया गया है।

तिरपाल के कारण दिखाई नहीं दिया रेडियम

वहीं बस ड्राइवर ने बताया कि जंगलवार कॉलेज के पास एक ट्रक पंचर हालत में खड़ा था और इसके पीछे तिरपाल बंधा हुआा था, जिसकी वजह से रेडियम दिखाई नहीं दिया। वहीं जब बस की हेडलाइट से अचानक ट्रक नजर आया, तब तक देर हो चुकी थी। बस ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। इस घटना में उसकी बहन सहित 14 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।   

यातायात प्रभारी ने खुलवाया जाम 

घटना के बाद नेशनल हाईवे 30 पर जाम लग गया, वहीं सूचना के बाद यातायात प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजवाकर जाम को खुलवाया। इसी के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया।     

Tags:    

Similar News