Kabirdham News: साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, पुलिस ने खोज निकाले 50 लाख के गुम मोबाइल, 250 लोगों को लौटाए गए फोन

Kabirdham News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस और साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने "आप मन के मुस्कान – हमन के पुरस्कार" के तहत 230 गुम मोबाईल ढूंढ निकाला और उनके मालिकों को लौटाया.

Update: 2025-09-03 09:24 GMT

Kabirdham Police News

Kabirdham News: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस और साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने "आप मन के मुस्कान – हमन के पुरस्कार" के तहत 230 गुम मोबाईल ढूंढ निकाला और उनके  मालिकों को लौटाया. 

जानकारी के मुताबिक़, “आप मन के मुस्कान – हमन के पुरस्कार” अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से गुम हुए 230 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले. इन मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये है.  मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को लौटाया दिया गया है . 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल, पंकज पटेल और उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर ने अहम् भूमिका निभाई और मालिकों को उनका फोन लौटा दिया गया. फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी.

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि "कबीरधाम पुलिस हर नागरिक की मुस्कान को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती है. यह केवल गुम हुआ मोबाइल लौटाने का कार्य नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने का प्रयास है. यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और पुलिस तकनीक व संसाधनों का उपयोग करके हर नागरिक की मदद करने के लिए तत्पर है. 

बता दें, "यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए तो नागरिक तुरंत निकटतम थाने या साइबर सेल से संपर्क करें और https://www.ceir.gov.in पोर्टल पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर दर्ज कर चोरी या गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद पुलिस से एफआईआर दर्ज कराये. इसके बाद पोर्टल में शिकायत दर्ज करने के बाद मोबाइल का लोकेशन ट्रैक होने पर तुरंत सूचना दी जाएगी. जितनी जल्दी शिकायत करेंगे, मोबाइल मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. 


Tags:    

Similar News