Jashpur Crime News: पति की शर्मनाक करतूत, पत्नी के सिर पर करने लगा पेशाब, मना किया तो बेरहमी से मार डाला

Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. एक पति ने शराब पीकर पहले अपनी पत्नी पर पेशाब करने की कोशिश (Jashpur Murder News) की. जब पत्नी ने रोका तो बरहमी से पत्नी की हत्या कर दी.

Update: 2025-11-11 03:35 GMT

Jashpur Crime News

Jashpur Crime News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. एक पति ने शराब पीकर पहले अपनी पत्नी पर पेशाब करने की कोशिश (Jashpur Murder News) की. जब पत्नी ने रोका तो बरहमी से पत्नी की हत्या कर दी.  

पति ने की पत्नी की हत्या   

मामला बगीचा थाना क्षेत्र के चौकी पंड्रापाठ के ग्राम पकरीटोली का है. आरोपी पति की पहचान लरंगसाय कोरवा के रूप में हुई है. जबकि मृतका का नाम पत्नी संतोषी बाई (40 वर्ष) है. आरोपी पति लरंगसाय कोरवा ने बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. धारदार हथियार से उसे मार डाला. 

क्या है मामला 

जानकारी के मुताबिक़, आरोपी पति लरंगसाय कोरवा शराब का लती था. वह रोज शराब पीता था. रोज शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा करता था. सोमवार शाम को भी वह शराब पीकर घर आया. वह पूरी तरह शराब के नशे में धुत था. लरंगसाय कोरवा ने नशे में धुत अपनी पत्नी संतोषी बाई के सिर पर पेशाब करने की कोशिश की. 

धारदार हथियार से मार डाला 

जब पत्नी ने रोका तो उसे गुस्सा आ गया और उसने पत्नी पर हमला कर दिया. घर में रखे धारदार हथियार से वार कर उसने अपनी पत्नी को मार डाला. हमले से महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना के इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीँ, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Tags:    

Similar News