Jashpur BJP Neta Audio Viral: ...में गोली मारूंगा, निकलेगी खोपड़ी से, छत्तीसगढ़ में सचिव को धमकी देते BJP नेता का ऑडियो वायरल, बोले-सरकार हम चला रहे

Jashpur BJP Neta Audio Viral: छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता का सचिव को धमकी और गाली देते वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि ऑडियो कब का है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। ऑडियो में धमकी देने वाले नेता का नाम कृपा शंकर भगत बताया जा रहा है।

Update: 2025-12-25 11:45 GMT

Jashpur BJP Neta Audio Viral: जशपुर। ''विधायक जिताने के लिए अगला पिछले लोग प्रचार किये थे, ##*&* में गोली मारूंगा, खोपड़ी से निकलेगा... सरकार को सरकार हिसाब से चलाने दो, छत्तीसगढ़ सरकार हम चला रहे। दरअसल, सचिव को धमकी देते हुये जशपुर के विधायक के करीबी बीजेपी नेता का ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि जशपुर जिला कार्यसमिति सदस्य कृपा शंकर भगत जिले के विधायक रायमुनी भगत का नाम लेकर प्रस्ताव के नाम पर सचिव को धमकी दे रहे हैं। यह ऑडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है...

वायरल ऑडियो में बीजेपी नेता कृपा शंकर की ही आवाज हैं, इसकी पुष्टि NPG.NEWS नहीं करता है। फिलहाल आप भी जाने वायरल ऑडियो में बीजेपी नेता क्या कुछ कह रहे सचिव से...

''अगला और पिछला कोई नहीं आयेगा वहां, अब सीधा मार होगा, मैं प्यार से बोल रहा हूं तो इसकी #*#%....विधायक जिताने के लिए अगला-पिछला लोग प्रचार किया था, ##$* में गोली मारूंगा, खोपड़ी में निकलेगा। सरकार को सरकार हिसाब से चलाने दो, छत्तीसगढ़ सरकार चला रहे हैं हम लोग

बीजेपी नेता सचिव को धमकी देते हुये आगे कह रहे हैं कि तुम छानबीन करने वाला आईएएस अधिकारी हो क्या, हम मांग रहे हैं तो 10 ठो दो न तुम हमकों, जिसके में दम होगा तो वो जाकर आगे करायेगा। तुमकों तो प्रस्ताव काटना हैं न बाबू...

सचिव ''जुरगुम बोले, हां कई झन मांगते हैं, हैं तो देते हैं, फिर...''

बीजेपी नेता कृपा शंकर बोले, ''कई झन को दो, लेकिन अभी जो हम बोल रहे हैं कि महेश को दे दो, विधायक जी से कल भी बात हुई है, आपके शिविर में भी जा के सब सचिवों की मीटिंग लेकर बोल दिये हैं। आप थे की नहीं कल...''

सचिव बोले, नहीं था मैं कल...

बीजेपी नेता बोले, नहीं थे, इसलिए नहीं जान रहे हो, अनुपस्थित मत रहा करो, हम लोग आते हैं तो उपस्थित रहा करों। नीचे देखें बातचीत और गाली गलौज का वायरल ऑडियो...

Full View




Tags:    

Similar News