Jagdalpur News: कमिश्नर और सीईओ ने परोसा बच्चों को भोजन, सभी स्कूलों में न्यौता भोज का आयोजन करने पर बल...
Jagdalpur News: सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई ने स्कूली बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और इन बच्चों को भोजन परोसा
Jagdalpur News: जगदलपुर। जिले के तोकापाल विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करंजी के स्कूली बच्चों को गुरुवार को ग्राम पंचायत के सरपंच लच्छूराम कश्यप के द्वारा बच्चों को न्यौता भोज कराया गया।
इस मौके पर कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह और सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई ने स्कूली बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और इन बच्चों को भोजन परोसा। साथ ही सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई एवं अन्य अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। इस दौरान कमिश्नर ने जनसहभागिता से सभी माध्यमिक शाला और प्राथमिक शालाओं में न्यौता भोज का आयोजन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा जनसमुदाय को शिक्षा एवं शैक्षिक संस्था से जोड़ने हेतु अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें एक प्रमुख कार्यक्रम न्योता भोज भी है इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवी संगठन, समाजसेवी संस्था, जनसमुदाय, अधिकारी-कर्मचारी, व्यवसायी या स्थानीय नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत द्वारा विशेष अवसरों पर स्कूलों के बच्चों हेतु एक दिन का निःशुल्क भोजन अपनी ओर से करवाया जाता है अथवा बच्चों को अतिरिक्त पोषक आहार उपलब्ध कराया जाता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत करंजी के सरपंच लच्छूराम कश्यप के द्वारा माध्यमिक शाला करंजी में न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें 98 बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर कमिश्नर ने पंचायत पदाधिकारियों और शिक्षकों से भी न्यौता भोज हेतु सहयोग प्रदान कर स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार सुलभ करवाने की समझाईश दी। इस दौरान पंचायत पदाधिकारियों सहित संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र बहादुर तथा अन्य अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत पक्का मकान बना
कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह और सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई ने करंजी में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत पक्का मकान निर्मित कर रहे सामसाय सेठिया और लच्छो सेठिया के आवास निर्माण कार्य का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सामसाय सेठिया एवं लच्छो सेठिया ने शासन की सहायता से हर्षित होकर बताया कि पहले कच्चा घर में निवास कर रहे थे जिससे बारिश के दिनों में बहुत तकलीफ होती थी। अब प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत सहायता से पक्का आवास बना रहे हैं, जिसमें पानी-बिजली और शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। इन दोनों ने पक्का आवास बनाने सहायता देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।