Jagadalpur Nagar Nigam: कमिश्नर पोस्टिंगः राज्य प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अफसर को सरकार ने बनाया जगदलपुर नगर निगम कमिश्नर
Jagadalpur Nagar Nigam: छत्तीसगढ़ सरकार ने सिंगल पोस्टिंग आर्डर निकालते हुए जगदलपुर नगर निगम कमिश्नर की नियुक्ति की है। वहां के कमिश्नर निर्भय वर्मा के निलंबन के बाद पिछले पखवाड़े भर से यह पद खाली था।

Jagadalpur Nagar Nigam: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा को जगदलपुर नगर निगम का कमिश्नर अपाइंट किया है। प्रवीण वर्मा अपर कलेक्टर रैंक के अफसर हैं। वे जगदलपुर में अपर कलेक्टर हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने अभी-अभी प्रवीण वर्मा की पोस्टिंग का आदेश निकाला है। बता दें, जगदपुर नगर निगम कमिश्नर निर्भय वर्मा के सस्पेंड होने के बाद करीब 15 दिन से यह पद खाली था। अभनपुर भारतमाला परियोजना में 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले में सरकार ने निर्भय साहू को निलंबित कर दिया था।
