Raipur News: TI और पुलिस अधिकारियों को फील्ड में निकालने एसपी खुद रात में सड़क पर उतरे, देर रात तक खुलने वाले रेस्टोरेंट, होटलों में कार्रवाई...

Raipur News: राजधानी रायपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी संतोष सिंह खुद सड़कों पर उतरे

Update: 2024-09-01 09:23 GMT

रायपुर। राजधानी रायपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी संतोष सिंह खुद सड़कों पर उतरे। देर रात को एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। वहीं एसपी के सड़क पर आते ही वाहन चालकों, रेस्टोरेंट, होटल चालकों में हडकंप मच गया। 

दरअसल, रात 9 बजे से 12 बजे के बीच आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं तो सड़कों पर आवारा तत्वों की चहल कदमी में इजाफा भी हुआ है। लेकिन इस दिशा में न तो थाने के अधिकारी गंभीर हैं और न ही पुलिस के बड़े अधिकारी की गंभीरता साफ तौर पर नजर नहीं आ रही है। इसे देखते हुए शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद शहर का जायजा लेने निकल गए। सडकों, केनल रोड, रेस्टोरेंट, होटलों में आवारगी कर रहे लोगों को खुद पकड़ कर पतासाजी शुरू कर दी। जैसे ही इसकी जानकारी थाना पुलिस को लगी तो आनन फानन में थाने के टीआई मौके पर पहुंचे।

रायपुर, एसएसपी संतोष सिंह रात्रि गश्त पर देर रात निकल अचानक थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस व सिविल लाईन थाने पहुंचे। उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया। इसके पूर्व उनके निर्देश पर आज वीआईपी रोड पर एक विशेष एसपी क्रैक टीम द्वारा अधिकृत समय से ज्यादा देर तक खुले बार और रेस्टोरेंट को चेक भी किया। ऐसे कई होटल व रेस्टोरेंट-फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, स्काई लाउंज के मैनेजर और अन्य को अवैधानिक कार्यों में पाए जाने पर उनको थाने लाकर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान सीएसपी सिविल लाईन अनुराग झा और सीएसपी आजाद चौक अमन झा पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग करवाते रहें।



Tags:    

Similar News