IMC 2025 में छत्तीसगढ़ की गूंज: ओ.पी. चौधरी बोले- हम सिर्फ़ नेटवर्क नहीं, विश्वास बना रहे हैं
Chhattisgarh Digital Mission: इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) में आज छत्तीसगढ़ ने अपनी डिजिटल योजना का बड़ा खाका पेश किया।
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर 2025: इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) में आज छत्तीसगढ़ ने अपनी डिजिटल योजना का बड़ा खाका पेश किया। छत्तीसगढ़ के मंत्री ओ.पी. चौधरी ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कहा हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ के हर गांव तक तेज़ इंटरनेट पहुंचे और छत्तीसगढ़ भारत का डिजिटल हब बने।
चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने राइट ऑफ वे (Right of Way) नियम 2024 को लागू कर दिया है। अब राज्य केंद्रीय RoW Portal पर भी जुड़ने जा रहा है, ताकि टावर और इंटरनेट लाइन लगाने में कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि नक्ससल प्रभावित इलाकों में नेटवर्क बढ़ाना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य में 1,600 नए मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने केंद्र से यह भी मांग की है कि कठिन इलाकों के लिए सैटेलाइट इंटरनेट (Satellite Internet) की सुविधा दी जाए।
डिजिटल इंडिया के तहत छत्तीसगढ़ ने ₹3,761 करोड़ की BharatNet परियोजना का प्रस्ताव दिया है। इससे 5,659 ग्राम पंचायतों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इस योजना से गांवों में ऑनलाइन शिक्षा, ई-गवर्नेंस और डिजिटल पेमेंट जैसी सुविधाएं शुरू होंगी।
ओ.पी. चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ अब डेटा सेंटर (Data Centre) का हब बन रहा है। RackBank डाटा सेंटर्स ने रायपुर में 1,000 करोड़ का AI आधारित डेटा पार्क लॉन्च किया है। वहीं ESDS सॉफ्टवेयर सोलूशन्स ने 600 करोड़ निवेश का प्रस्ताव रखा है।
छत्तीसगढ़ ने सभी निवेशों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम (Single Window Clearance) शुरू किया है, जिससे कंपनियों को तुरंत मंज़ूरी मिलेगी।
ओ.पी. चौधरी ने कहा हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ पूर्वी भारत का ‘डेटा गेटवे’ बने और हर गांव डिजिटल इंडिया की ताकत से जुड़े।