IMA के 100 साल पूरे: अहमदाबाद में NATCON 25 का आयोजन, डॉ विनोद तिवारी ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

NATCON 25: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 100 वर्ष के उपलक्ष्य में गुजरात के अहमदाबाद शहर में NATCON 25 आयोजित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व डॉ विनोद तिवारी ने किया है। ज्ञात हो की डॉ विनोद तिवारी आईएमए हेड क्वार्टर में असिस्टेंट जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं।

Update: 2025-12-31 03:48 GMT

NATCON 25: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 100 वर्ष के उपलक्ष्य में गुजरात के अहमदाबाद शहर में NATCON 25 आयोजित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व डॉ विनोद तिवारी ने किया है। ज्ञात हो की डॉ विनोद तिवारी आईएमए हेड क्वार्टर में असिस्टेंट जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल  थे। आईएमए के अध्यक्ष के रूप में अहमदाबाद के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल नायक ने पदभार ग्रहण किया। कल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जय शाह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष चौधरी थे। 

छत्तीसगढ़ को इस बार 5 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसमें बेस्ट इमर्जिंग स्टेट, बेस्ट न्यूज़ बुलेटिन एवं व्यक्तिगत पुरस्कार विजेता डॉ प्रभात पांडे, डॉ अरुण गोवर्धन और डॉ राजू भैसारे जी को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ विनोद तिवारी, डॉ अनूप वर्मा, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ राजू भैसारे, डॉ अरुण गोवर्धन , शाहदिल खुसरो,देवेंद्र कश्यप,मुकेश साहू ,शिवेंद्र शुक्ला और तुषार ओगले मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News