IIT Bhilai Student Death: आईआईटी भिलाई के छात्र की संदिग्ध मौत, पहले बेहोश हुआ फिर गयी जान, छात्रों ने मेडिकल सुविधा में लापरवाही का लगाया आरोप

IIT Bhilai Student Death: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ आईआईटी भिलाई में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Durg IIT Bhilai Student Death) हो गयी. छात्र की मौत के बाद बवाल मच गया है.देर रात छात्रों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Update: 2025-11-12 06:20 GMT

IIT Bhilai Student Death

Durg Death News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ आईआईटी भिलाई में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Durg IIT Bhilai Student Death) हो गयी. छात्र की मौत के बाद बवाल मच गया है.देर रात छात्रों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया.  

आईआईटी भिलाई के छात्र की मौत 

मामला भिलाई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी भिलाई का है. भिलाई शहर के शांति नगर इलाके में एक IIT छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान सौमिल साहू के रूप में हुई है. मृतक छात्र सौमिल साहू मध्यप्रदेश का रहने वाला था. वह आईआईटी भिलाई में बी.टेक प्रथम वर्ष का छात्र था. जुलाई 2025 में ही आईआईटी भिलाई में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया था. वह हॉस्टल में रहता था. 

 मंगलवार को अचानक बिगड़ी तबियत  

सुबह रोज की तरह वह 11 नवम्बर मंगलवार को भी क्लास जाने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद हॉस्टल के अन्य छात्रों ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को सूचना दी. छात्र को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत 

इसकी सूचना पुलिस और परिजन को दी गयी. छात्र के शव को पोस्टमॉटर्म के भेजा गया है. प्रारंभक जांच में पता चला है सुबह सुमित को मिर्गी का दौरा पड़ा था. जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि परिजनों का कहना है उसे कोई बीमारी नहीं थी. वही, आरोप है मेडिकल सुविधा में लापरवाही के मौत हुई है. परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी.

छात्रों ने की जांच की मांग 

दूसरी तरफ, छात्र के मौत के बवाल मच गया है. मंगलवार को देर रात छात्र सोमिल साहू की मौत को लेकर परिसर में प्रशासनिक भवन के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कह ना है इसकी जांच होनी चाहिए. मेडिकल लापरवाही से मौत हुई है. वहीँ, पुलिस ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्र शांत हुए. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 



Tags:    

Similar News