Shahri Prathmik Swasthya Kendra: रायपुर में IDBI बैंक की CSR पहल से स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत चिकित्सा उपकरण किए भेंट

Shahri Prathmik Swasthya Kendra: रायपुर: आईडीबीआई बैंक ने 9 जनवरी को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत, आयुर्वेदिक कॉलेज, रायपुर परिसर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत चिकित्सा उपकरण भेंट किए। यह उपकरण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कर-कमलों द्वारा उक्त अस्पताल को सौंपे गए।

Update: 2026-01-10 07:52 GMT

Shahri Prathmik Swasthya Kendra: रायपुर: आईडीबीआई बैंक ने 9 जनवरी को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत, आयुर्वेदिक कॉलेज, रायपुर परिसर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत चिकित्सा उपकरण भेंट किए। यह उपकरण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कर-कमलों द्वारा उक्त अस्पताल को सौंपे गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रहे। इस कार्यक्रम में रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी, उक्त स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ पाम बोई एवं आईडीबीआई बैंक के महाप्रबंधक व वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक आशीष त्रिपाठी मुख्यतः मौजूद रहे।



कार्यक्रम का संचालन आईडीबीआई बैंक की सहायक महाप्रबंधक आकांक्षा यदु ने किया। अतिथियों का स्वागत आशीष त्रिपाठी अतिथियों को शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट करके किया। अंत में आशीष त्रिपाठी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान साधारण जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कैसे हो, इसके लिए सरकार के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों एवं व्यक्तियों की क्या भूमिका होनी चाहिए, इस पर प्रकाश डाला।


स्वास्थ्य मंत्री ने अवगत कराया कि स्वाथ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए एवं छत्तीसगढ़ में उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए सरकार के पास पर्याप्त कोष उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्री ने कुछ नए अस्पतालों और मौजूदा अस्पतालों के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण से संबन्धित जानकारी भी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर ज़ोर दिया कि सरकार तो बहुत कुछ कर रही है जनसाधारण के लिए, उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए, लेकिन हम भी अगर इसमें कुछ थोड़ा सा भी योगदान कर दें तो समाज की बेहतरी के लिए ही होगा।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी जी ने अपने विचार व्यक्त किए। आईडीबीआई बैंक के महाप्रबंधक आशीष त्रिपाठी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए मनननीय मंत्री जी के अनवरत मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया और सरकारी अस्पतालों एवं स्कूलों के लिए बैंक के सीएसआर कार्यक्रम की विस्तरत जानकारी प्रदान की।

त्रिपाठी ने अवगत कराया कि बैंक बड़े पैमाने पर जो सीएसआर करती है, वो तो कर ही रही है। उसके साथ-साथ यह कार्य स्थानीय स्तर पर भी किया जा रहा है।

आईडीबीआई बैंक की अनूठी पहल के बारे में विस्त्रत जानकारी देते हुए कुछ आंकड़े रखे जो बताते हैं कि पिछले एक साल में आईडीबीआई बैंक ने केवल छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरकारी अस्पतालों एवं सरकारी स्कूलों में जिला, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर अति सराहनीय कार्य किया है।

अंत में त्रिपाठी ने आईडीबीआई बैंक कि तरफ से स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रदेश सरकार को यह आश्वासन दिया हम अपनी तरफ से जो कुछ भी समाज कल्याण और प्रदेश एवं देश निर्माण के कर सकते हैं, वो निरंतर करते रहेंगे।

Tags:    

Similar News