Gaurela Pendra Marwahi Accident News: लोग कर रहे थे बस का इंतजार..तभी काल बनकर आ गई कार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
Logo Ko Car Se Kuchla: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लोग बस का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां एक कार काल बनकर वहां आ पहुंची और उन्हें कुचल (Logo Ko Car Se Kuchla) दिया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Logo Ko Car Se Kuchla: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लोग बस का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां एक कार काल बनकर वहां आ पहुंची और उन्हें कुचल (Logo Ko Car Se Kuchla) दिया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
कार ने तीन लोगों को रौंदा
यह घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र में हुई है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
एक की मौत, दो की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह तीन लोग पेंड्रा से सीवनी मझगवां गांव के पास खड़े होकर बस का इंतेजार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार वहां आ पहुंची और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अंडी गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ज्योति गुप्ता और उसकी 9 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया, जो कि शराब के नशे में धुत्त था। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने चक्काजाम भी कर दिया, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।