Five Day Week: फेडरेशन ने पांच दिवसीय कार्य प्रणाली के समर्थन में किया प्रस्ताव पारित, रायपुर अलग जिला घोषित...

Five Day Week: फेडरेशन ने पांच दिवसीय कार्य प्रणाली के समर्थन में किया प्रस्ताव पारित, रायपुर अलग जिला घोषित...

Update: 2025-06-13 11:46 GMT

Five Day Week: रायपुर। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने नवा रायपुर को पृथक जिला घोषित करते हुए संतोष कुमार वर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया है। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह नवा रायपुर में आयोजित किया गया था।उक्त आयोजन में फेडरेशन से संबद्ध विभिन्न संगठनों के प्रांतीय अध्यक्ष उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन नवा रायपुर द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रालय, संचालनालय सहित नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

आयोजन के दौरान उपस्थित कर्मचारी नेताओं ने पांच दिवसीय कार्यप्रणाली का समर्थन करते हुए इसे यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया। कर्मचारी नेताओं ने अपनी उद्बोधन में कहा कि पांच दिवसीय कार्यप्रणाली व्यवस्था केंद्र के साथ साथ विभिन्न राज्यों में लागू है। प्रदेश में इसे लागू करने के पूर्व मध्यप्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे मध्यप्रदेश में लागू कराया था। इस व्यवस्था को लेकर किसी भी राज्य में विरोध नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़ में सिर्फ प्रोपेगेंडा के आधार पर निर्णय लिया जाना उचित नहीं है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में विष्णु के सुशासन लाने के लिए आम जनता के हित में ई -ऑफिस कार्यप्रणाली को लागू किया गया हैं। इस व्यवस्था में प्रदेश के अधिकारी -कर्मचारी शनिवार एवं रविवार को भी ऑनलाइन फाइलों का निपटारा कर रहे हैं।साथ ही कर्मचारी-अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित कार्यालयीन समय 10 बजे पहुंचकर देर रात तक विभागों में मात्र 60 प्रतिशत सेटअप के आधार पर शत प्रतिशत कार्याें का निष्पादन कर रहे है।

शपथ लेने वाले प्रमुख रूप से सोनाली तिड़के को प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, साथ ही कांति सूर्यवंशी, जागेश्वर भट्ट, जय प्रकाश दुबे, बजरंग प्रजापति, एडी पवार,राजेश ठक्कर, विनीत वर्मा,सौरभ टंडन, दीपक बेतवार, हीरा चंद बघेल ने उप संयोजक का शपथ लिया। मंत्रालय में पदस्थ भैरव नारायण विश्वकर्मा को महासचिव,आर डी मेहरा को कोषाध्यक्ष, डीपी सिंह उपकोषाध्यक्ष, अनिल सोनारे व वीरेन्द्र ध्रुव को सचिव सहित 80 कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ लिया।उक्त नियुक्ति संतोष वर्मा संयोजक, छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नवा रायपुर के द्वारा की गई हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप जी.आर. चंद्रा, बी. पी. शर्मा, पंकज पांडेय, अश्वनी चेलक, सुमन शर्मा, उमेश मुदलियार, पीतांबर पटेल, सुनील नायक सहित प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News