Durg News: टीआई, एसआई समेत 18 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें आदेश...

Durg News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने प्रशासनिक कसावट के लिए जिले के 9 निरीक्षकों समेत 5 उप निरीक्षकों, 3 सहायक उप निरीक्षकों और एक प्रधान आरक्षक का तबादला आदेश जारी किया है।

Update: 2025-05-10 10:01 GMT

Durg News: दुर्ग। प्रशासनिक कारणों से पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर निरीक्षक और उपनिरीक्षको का तबादला किया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के तहत 9 निरीक्षकों, 5 उप निरीक्षकों, 3 सहायक उप निरीक्षकों और 1 प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना पर भेजा गया है।

निरीक्षक ममता अली को अमलेश्वर से कोतवाली दुर्ग, राजकुमार लहरे को जामगांव आरसी पदमनाभपुर, विजय यादव को कोतवाली से सूपेला, राजेश मिश्रा को सुपेला से जामुल, शिव चंद्र को मोहन नगर से जामगांव आर और केशव कोसले को पद्मनापुर से मोहननगर थाना प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।



 


Tags:    

Similar News