Durg News: सेक्सटॉर्शन गिरोह ने किया ब्लैकमेलिंग, परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

Durg News: सेक्सटॉर्शन गिरोह के चंगुल में फँसे ब्लैकमेलिंग का शिकार युवक ने मानसिक प्रताड़ना और बदनामी के डर से ट्रेन के आगे कूद खुदकुशी कर ली। युवक का शव दो टुकड़ों में बंटा पटरियों पर मिला।

Update: 2025-06-14 15:39 GMT

Durg News: दुर्ग। सेक्सटॉर्शन गिरोह के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर ली। युवक को अश्लील वीडियो कॉल के माध्यम से फंसा स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलर कर रहे थे। मानसिक प्रताड़ना से परेशान हो और बदनामी के डर से युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। युवक का शव दो टुकड़ों में बंटा रेलवे ट्रैक में मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है।

मृतक की पहचान वैशाली नगर में रहने वाले 30 वर्षीय हरविंदर सिंह के रूप में हुई है। हरविंदर सिंह ने वैशाली नगर थाना क्षेत्र में ही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लीं। प्रारंभिक जांच में मिली जानकारी के अनुसार युवक सेक्सटॉर्शन गिरोह के चंगुल में फंस गया था और उससे रकम की मांग की जा रही थी। पैसे नहीं देने पर उसके परिचितों को और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।

गिरोह ने पहले लड़की से बात करवा युवक को झांसे में लिया फिर उसे लड़की ने अश्लील बातचीत कर न्यूड हो वीडियो कॉल करने के लिए कहा। न्यूड वीडियो कॉल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए वीडियो बना लिया। फिर उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी दे 20 हजार रुपए की मांग. हरविंदर ने आरोपियों को दो हजार रुपए ट्रांसफर भी किए थे।


लगातार फोन और मैसेज से रूपों की मांग तथा वीडियो वायरल करने की धमकी से हरविंदर मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया था इसके अलावा उसे बदनामी का भी डर था। जिसके चलते उसने वैशाली नगर में ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। उसका शव पटरियों पर दो टुकड़ों में पुलिस को मिला। पुलिस ने सूचना मिलने पर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा और मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया।

पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। तकनीकी जांच और डिजिटल साक्ष्यों को जुटा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस तथ्य की जांच कर रही है कि आरोपी मृतक को फोन, या सोशल मीडिया किसके सहारे कॉन्टेक्ट कर ब्लैकमेल कर रहे थे। युवक को किस नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से धमकी आ रही थी। बहरहाल पुलिस ने अपील की है कि अनजान लोगों से सोशल मीडिया में घनिष्ठता ना बढ़ाए और वीडियो कॉल न करें। ऐसे किसी मामले में फंसने पर बिना घबराए पुलिस के पास पहुंच शिकायत दर्ज करवाएं।

Tags:    

Similar News