Durg News: कन्याभोज के लिए निकली बच्ची की कार में मिली लाश, पूरे शरीर में चोट के निशान, गुस्साएं लोगों ने संदेही के घर और कार में लगा दी आग
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में छह साल की बच्ची की हत्या के बाद गुस्साएं लोगों ने एक कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। बच्ची घर से कन्या भोज के लिए निकली थी और अचानक गायब हो गई। खोजबीन में बच्ची का शव एक कार में मिला। बच्ची के पूरे शरीर में चोट के निशान थे।
Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कन्या भोज में शामिल होने के लिए निकली बच्ची की लाश एक कार के अंदर मिली। बच्ची के शरीर में चोट के निशान थे। पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने संदेही के घर और कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। बीती रात इलाके में काफी तनाव था। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।
पोस्टमार्टम जांच के दौरान पता चला है कि बच्ची के पूरे शरीर को आरोपियों ने सिगरेट से दागा और बच्ची के प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले में बच्ची के एक रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल अभी भी पोस्टमार्टम जारी है।
वहीं, आज गुस्साएं लोगों ने मोहन नगर थाने का घेराव कर दिया है। गुस्साएं लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी से पुलिस पर भी नाराजगी जताई है। नाराज लोगों के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिलाने की मांग कर रहे है। पुलिस की टीम लगातार गुस्साएं लोगों को समझाने में जुटी हुई है।
मृत बच्ची के परिजनों के मुताबिक, 6 साल की बच्ची बीते रविवार 6 अप्रैल की सुबह 8ः30 बजे कन्या भोज के लिए निकली थी। सुबह 10 बजे तक वो दिखाई दी, फिर अचानक गायब हो गई। परिजनों ने देर शाम तक तलाश किया, लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को खोजना शुरू किया। इसी दौरान मोहल्ले के किसी ने जानकारी दी कि बच्ची का शव एक कार के अंदर है। बच्ची के चेहरे, गले और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे।
इधर, जैसे ही इस घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तो उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुये संदिग्ध के घर और कार में तोड़फोड कर आग लगा दिए। रातभर इलाके में तनाव रहा। पुलिस ने लोगों के गुस्से को देखते हुये पूरे इलाके को छावनी में तब्दील किया है। लोगों ने मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। दुर्ग पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को पकड़ा है। पूछताछ जारी है। पुलिस ने कहा कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह सामने आ पाएगी। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।