Durg News: गांजा चुराने वाला आरक्षक-ड्राइवर गिरफ्तार, तस्कर की गाड़ी से छह किलो गांजा कर दिये थे पार...SP ने किया सस्पेंड
Durg News: गांजा तस्करी की गाड़ी से छह किलो गांजा चुराने वाले आरक्षक और डायल 112 के सिपाही को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दोनों आरोपियों के पास से चोरी का गांजा भी जब्त किया गया है।

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जब्त गांजा तस्कर की गाड़ी से गांजा चुराने वाले पुलिसकर्मी और डायल-112 के ड्राइवर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुये गिरफ्तार आरक्षक-ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक बोरी गांजा भी जब्त किया गया है।
दरअसल, 30 मार्च को पुरानी भिलाई के एनएसपीसीएल फ्लाई ऐस रोड पुरैना में संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक्सयूवी 500 कार क्रमांक सीजी 22 एसी 5656 में दो बोरी गांजा पकड़ा गया था। आरोपी धीरेंद्र शर्मा निवासी जोन 1 खुर्सीपार व युवराज मेहता निवासी गायत्री नगर भिलाई 3 के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई में अपराध दर्ज कर रिमांड में लिया गया था।
जाँच और दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कार में कुल तीन बोरी में गांजा रखा हुआ था, जिसमें से दो बोरी गांजा को पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान जब्त किया गया। एक बोरी को जिसमें 6 किग्रा गांजा था, उसे डायल 112 में तैनात पुलिस आरक्षक विजय धुरंधर और चालक अनिल कुमार टंडन द्वारा निकालकर अपनी गाड़ी में छिपाकर ले गए थे। जाँच में सहीं पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया। पूछताछ में बताया कि डायल 112 के चालक अनिल कुमार टंडन के गांव ग्राम औंरी स्थित अपने मकान में छिपाकर रखा है। पुलिस ने चोरी के गांजे को जब्त कर लिया है। साथ ही दोनों के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 20(B)IIB NDPS ACT के अंतर्गत अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी
01. विजय धुरन्धर पिता भगवती धुरन्धर उम्र 39 वर्ष निवासी गली नम्बर 04 देवेन्द्रनगर रायपुर
02. अनिल कुमार टण्डन पिता पिता मंथीर राम टण्डन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम औंधी थाना पुरानी भिलाई दुर्ग