Durg News: भुइयां पोर्टल हैक... आरोपियों ने जमीन रिकॉर्ड में किया छेड़छाड़, फिर फर्जी-दस्तावेज तैयार कर की लाखों की ठगी, पटवारी के ऑपरेटर समेत 7 गिरफ्तार

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सरकारी पोर्टल हैक कर लाखों रुपए का बैंक लोन निकालने का मामला सामने आया है. नाबालिग समेत कुल सात आरोपियों ने सरकारी भुइयां पोर्टल को हैक कर जमीन रिकॉर्ड में गड़बड़ी की और फिर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक लोन निकाल (Durg Bhuiyan Portal Hack) लिया.

Update: 2025-11-26 07:10 GMT

Durg Bhuiyan Portal News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सरकारी पोर्टल हैक कर लाखों  रुपए का बैंक लोन निकालने का मामला सामने आया है. नाबालिग समेत कुल सात आरोपियों ने सरकारी भुइयां पोर्टल को हैक कर जमीन रिकॉर्ड में गड़बड़ी की और फिर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक लोन निकाल (Durg Bhuiyan Portal Hack) लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है. कुछ लोगों ने मिलकर पटवारी का यूर्जर आईडी एवं पासवार्ड ले लिया और सरकारी भुइयां पोर्टल को हैक कर ठगी को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक़, इस मामले में अहिवारा तहसील के तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने 13 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई. तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने शिकायत में बताया, पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुदा तहसील अहियारा जिला दुर्ग के भुईया साप्टवेयर में अज्ञात आरोपियों ने सॉफ्टवेयर को हैक कर छेड़छाड़ किया और फिर फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 30 लाख रुपए निकाल लिए. उस पैसे को दूसरे में खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. 

जब जांच किया गया तो पता चला बैंक से रकम निकालने वाले आरोपी दिनुराम यादव अमरपुरी सुंदर नगर वार्ड रायपुर सिलतरा का रहने वाला है. दिनुराम यादव और एसराम बजारे एवं अन्य लोगों ने मिलकर षडयंत्र पुर्वक आनलाइन राजस्व दस्तावेजों में छेड़छाड़ किया. और बैंक से लोन के पैसे निकाल लिए. शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गयी और जांच में आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. 

इस मामले में पहले आरोपी एन के साहू अमित कुमार मौर्य, गणेश प्रसाद तम्बोली को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में पता चला, अशोक उराय, द्वारा पटवारी का यूर्जर आईडी एवं पासवार्ड एवं ओटीपी नं. दिया गया था. जिसके बाद अशोक उराव निवासी बाराद्वारा शक्ति का पता-तलाश कर गिरफ्तार किया गया. जिसने अपने पूछताछ में बताया कि मुरमुन्दा पटवारी के साथ सहायक का काम करने वाले विधि से नाबलिग बालक को आरोपी संजय वर्मा ने लालच दिया था. और मुरमुन्दा पटवारी का यूजर आई डी एवं पासवर्ड लिया था. 

पटवारी के आईडी से शासकीय जमीनों में छेडछाड कर छल कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन लेते थे आर्थिक लाभ हेतु रायपुर के रहने वाले कोमल साहू के माध्यम से कौशल फेकर, ओम प्रकाश निषाद, देवानंद साहू, शिवचरण कौशल को भूईया साफ्टवेयर में काम करने हेतु कम्प्यूटर आपरेटर की तलाश करवा कर उसे पाटवारी का मूर्जर आईडी एवं पासवार्ड 1/2 ओटीपी देकर ऑनलाईन पोर्टल में छेड़खानी कराते थे. 

इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमे अशोक उरांव (44 साल) जांजगीर चांपा, कौशल फेकर (50 साल) रायपुर, शिवचरण कौशल (55 साल) रायगढ़, ओम प्रकाश निषाद (40 साल) रायपुर, कोमल साहू (44 साल) रायपुर, देवानंद साहू, (32 साल) और नाबालिग शामिल है.

Tags:    

Similar News