Durg News: कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत, नामिनी को मिला 1 करोड़ रुपये का चेक

Durg News:पुलिस सैलेरी पैकेज दुर्घटना मृत्यु दावा के अंतर्गत स्वर्गीय आरक्षक उपेन्द्र कुमार तिवारी की नामिनी को मिला 1 करोड़ रुपये का चेक दिया गया।

Update: 2025-06-20 14:01 GMT

Durg News: दुर्ग। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले आरक्षक के नामिनी को दुर्ग एसएसपी और एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने 1 करोड़ का चेक सौंपा। 

एसएसपी दुर्ग, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक मंडल, जिला दुर्ग के शाखा प्रबंधक राहुल मोदी के द्वारा स्वर्गीय आरक्षक क्र.1724 उपेन्द्र कुमार तिवारी, जिला पुलिस बल दुर्ग की नामिनी माता चंद्रकांति तिवारी को 1 करोड़ रुपये का चेक दिया गया।

आरक्षक क्र.1724 उपेन्द्र कुमार तिवारी, पुलिस विभाग जिला दुर्ग में पदस्थ थे, जिनका 26.12.2024 को सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। पुलिस विभाग द्वारा एसबीआई से पुलिस सैलेरी पैकेज के अंतर्गत समकक्ष क्लेम करने का एम.ओ.यू. किया गया है, जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मृत्यु होने पर अधिकतम 1 करोड़ रुपये का क्लेम पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, एसबीआई के शाखा प्रबंधक राहुल मोदी की उपस्थिति में कॉन्स्टेबल की नामिनी माताजी चंद्रकांति तिवारी को यह चेक दिया गया।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पुलिस सैलेरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना के कारण मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता या स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर पृथक-पृथक राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

Tags:    

Similar News