Durg Kalyan College News: कल्याण कॉलेज में बवाल, NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल चैंबर में घुसकर की गाली-गलौज, जूते की माला पहनाने की कोशिश, 2 गिरफ्तार
Durg Kalyan College News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीते दिनों कल्याण महा विद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पूर्व छात्रों ने जमकर हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए कॉलेज के प्राचार्य से दुर्व्यवहार और गाली-गलौज (Durg Kalyan College News) किया.
Durg Kalyan College News
Durg Kalyan College News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीते दिनों कल्याण महा विद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पूर्व छात्रों ने जमकर हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए कॉलेज के प्राचार्य से दुर्व्यवहार और गाली-गलौज (Durg Kalyan College News) किया. अश्लील आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं ही जूते का माला बनाकर पहनाने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य फरार है.
जानकारी के मुताबिक़, मामला सेक्टर 7 भिलाई नगर के कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है. घटना 9 दिसंबर की है. इस समबन्ध में कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराइ है. जिसके अनुसार, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पूर्व छात्रों ने जमकर हंगामा किया.
प्राचार्य कक्ष में परीक्षा का फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था. तभी महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कनौजिया जो भिलाई नगर विधायक प्रतिनिधि और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव है. आकाश कनौजिया और उसके साथी दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय के अंदर घुस गए.
इसके बाद अश्लील गाली देते हुए करते हुए प्राचार्य के टेबल के काँच को तोड़ दिया. इतना ही नहीं टेबल पर रखें सरकारी दस्तावेज को उठाकर फेंक दिया. फिर दस्तावेज को फाड़ कर उसपर स्याही डालकर खराब कर दिया. जिससे शासकीय दस्तावेज की क्षति हुई. इतना ही नहीं जूते का माला बनाकर प्राचार्य को पहनाने की कोशिश की. इसके बाद प्राचार्य के नेम प्लेट पर स्याही पोत कर कार्यालय के अंदर धक्का मुक्की की. इस घटना के बाद महाविद्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया.
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कारवाही शुरू की. पुलिस ने 7 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनमे से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हरदीप पात्रे (22 साल) और दीपक पाल उर्फ दीपू (23 साल) को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. जबकि मुख्य आरोपी विधायक प्रतिनिधि आकाश कनौजिया समेत अन्य की तलाश जारी है.