Durg Fraud News: शेयर ट्रेडिंग करने वाले हो जाएं सावधान! 77 लाख की ठगी शिकार हुआ शख्स, डबल प्रॉफिट का दिया था लालच

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है. शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर हाई रिटर्न का झांसा देकर ठगों ने 77 लाख रूपये ठग (Durg Fraud News) लिए. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Update: 2025-11-21 04:49 GMT

Durg Crime News: दुर्ग: शेयर ट्रेडिंग में निवेश का लालच देकर ठगी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक ऐसी घटना सामने आते रहती है. एक बार फिर ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है. शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर हाई रिटर्न का झांसा देकर ठगों ने 77 लाख रूपये ठग (Durg Fraud News) लिए. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

 77 लाख रूपये की ठगी  

मामला जिले के सुपेला थाना का है. शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेण्ट के नाम पर कुल रकम 77 लाख रूपये की ठगी की गयी. ठगों ने ऐरिना कौप्टिल कपंनी में इंवेस्ट करा कर पैसा डबल करने और हाई रिटर्न का झांसा देकर 77 लाख रूपये की ठगी की. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण कुमार सरकार (64 साल) और जयंत कुमार (32 साल) के रूप में हुई है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.

शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर फ्रॉड 

जानकारी के मुताबिक़, 19 नवम्बर को प्रार्थी प्रिंस चन्द्राकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराइ थी कि 26.10.25 से 04.11.25 को ऐरिना कौप्टिल कार्यालय स्मृति नगर सुपेला के संचालक योगेश साहू एवं मेनेजर मेघा साहू कलेक्शन ऐजेन्ट एवं एकाउन्टेट गौरव साना, जंयत कुमार डाटा इन्ट्री अरुण सरकार वर्किंग स्टाफ कम्पनी में निवेश कर दोगुना लाभ का लालच दिया था. 

प्रतिमाह 10 प्रतिशत मुनाफा का दिया लालच 

उन्होंने निवेश कराकर प्रतिमाह 10 प्रतिशत मुनाफा दिये जाने का लालच दिया था. जिसके बाद उनसे कुल रकम 77 लाख रूपये का निवेश कराया. लेकिन उन्हें न मुनाफा मिला और ना ही मूलधन मिला. बाद में ठगे जाने का पता चला. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

दो आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने योगेश साहू, मेघा साहू गौरव साना, जंयत कुमार, अरूण सरकार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों अरुण कुमार सरकार (64 साल) और जयंत कुमार (32 साल) को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य की तलाश जारी है.

आरोपियो के पास से 19 नग सील गोहर पेड एवं 01 नग आफिस में लगे सीसीटीव्ही कैमरे का डीव्हीआर एवं 08 नग कम्पनी का फोटो फेम 02 नग आफिस का बेनर पोस्टर एवं 04 नग सीपीयू 05 नग मोनिटर 03 नग माउस 03 नग कीबोर्ड 03 नग प्रिटर 01 नग नोट गिनने की मशीन एवं 01-01 मोबाईल जप्त किया गया है. दोनों को न्यायालय पेश किया गया. फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. 

Tags:    

Similar News