Durg Crime News: स्कूल में चाकूबाजी! आपसी विवाद में छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से किया हमला, शरीर पर कई जगह किये वार
Durg Crime News: चाकूबाजी का मामला दुर्ग से सामने आया है. यहाँ स्कूल में चाकूबाजी (Durg Chakubaji News) हुई है. आत्मानन्द स्कूल में छात्र ने चाकू से हमला कर दिया.
Durg Crime News
Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ पिछले कुछ समय से चाकूबाजी का अड्डा बन गया है. रोज चाकूबाजी का घटना सामने आते रहती है. शहर के किसी ना किसी कोने में चाकूबाजी होते ही रहती है. ऐसा ही मामला अब दुर्ग से सामने आया है. यहाँ स्कूल में चाकूबाजी (Durg Chakubaji News) हुई है. आत्मानन्द स्कूल में छात्र ने चाकू से हमला कर दिया.
पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है. चाकूबाजी की वारदात भिलाई के सेक्टर 7 स्थित आत्मानन्द स्कूल में हुई है. एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. छात्र के पीठ और कंधे पर ताबड़तोड़ किया. जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया. वह लहुलुहान हो गया.
जानकारी के मुताबिक़, एक ही क्लास के दो छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उसपर हमला कर दिया. घायल छात्र रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है. उसके पिता रमेश महतो ऑटो चालक है. इस सम्बन्ध में घायल छात्र के रमेश महतो ने बताया उसके बेटे पर उसके क्लास में पढ़ने वाले लड़के ने चाकू से हमला कर दिया.
बेटे को शासकीय अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है. जहाँ उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है.