Durg Crime News: अमरूद तोड़ने पर साले ने किया जीजा का मर्डर, सिर पर सिलबट्टा मारकर उतारा मौत के घाट, फिर पहुंच गया थाने

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अमरूद तोड़ने पर साले ने अपने जीजा की बेरहमी से हत्या कर (Durg Murder News) दी. साले ने अपने जीजा को सिलबट्टे से मार डाला. उसके बाद खुद थाने पहुंच गया.

Update: 2025-11-01 11:37 GMT

Durg Crime News

Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अमरूद तोड़ने पर साले ने अपने जीजा की बेरहमी से हत्या कर (Durg Murder News) दी. साले ने अपने जीजा को सिलबट्टे से मार डाला. उसके बाद खुद थाने पहुंच गया.

साले ने की जीजा की हत्या 

मामला दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान गोविंदराज के रूप में हुई है. आरोपी साले गोविंदराज ने अपने जीजा राजकुमार वर्मा की सिलबट्टे से मार हत्या कर दी. दोनों में अमरूद तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद गोविंदराज ने जीजा की जान लेली.

क्या है मामला 

जानकारी के मुताबिक़, आरोपी गोविंदराज बोरसी इलाके में पंचशील सेक्टर, सड़क 18 में रहता था. वहीँ, मृतक राजकुमार बोरिया गेट भिलाई के पास एक निजी अस्पताल में काम करता था. गोविंदराज और राजकुमार के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच जमीन बेचने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.

अमरूद तोड़ने पर साले ने किया मर्डर 

1 नवंबर सुबह करीब 10 बजे राजकुमार वर्मा साले के घर अमरूद तोड़ने गया था. राजकुमार की पत्नी ने रोका भी की घर के बाहर जाए लेकिन उसने नहीं सूनी. इसे लेकर गोविंदराज को गुस्सा आ गया और दोनों झगड़ने लगे. देखते देखते विवाद इतना बढ़ा कि गोविंदराज ने पास में रखे सिलबट्टे से राजकुमार के सिर पर मार दिया. सिलबट्टे के हमले से राजकुमार बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

थाने पहुंचकर किया सरेंडर 

इस घटना के बाद आरोपी गोविंदराज खुद पद्मनाभपुर थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. आरोपी ने बताया कि उसने अपने जीजा जी हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी गोविंदराज को गिरफ्तार कर लिया है. फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. 


Tags:    

Similar News