Durg Accident News: स्कूली छात्रा की मौत: तेज रफ्तार बाइक सवारों ने मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस

Schooli Chhatra Ki Maut: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां बाइक सवारों ने 10 साल की स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत (Schooli Chhatra Ki Maut) हो गई। वहीं बाइक सवार भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-11-04 07:25 GMT

Durg Accident News

Schooli Chhatra Ki Maut:  दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां बाइक सवारों ने 10 साल की स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत (Schooli Chhatra Ki Maut) हो गई। वहीं बाइक सवार भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जिले में दिखा तेज रफ्तार का कहर

यह घटना धमधा थाना क्षेत्र में हुई है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, बाइक सवार दो लोगों ने 10 साल की स्कूली छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 10 साल की स्कूली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बाइक सवार भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

छात्रा की मौत, बाइक सवार घायल

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास जब 10 साल की स्कूली छात्रा बरहपुर चौक के पास पहुंची थी, तभी बाइक सवार दो लोगों ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बाइक सवार भी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।       

कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत  

बता दें कि इससे पहले 30 अक्टूबर को रायगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में तीनों की मौत हो गई थी। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में कापू रोड पर हुई थी। घटना के बाद से कार चालक फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पिता-पुत्री को मिरीगुड़ा से गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि नाबालिग बेटी कार चला रही थी और पिता बाजू सीट पर बैठा था। घटना के बाद से दोनों फरार हो गए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।                

Tags:    

Similar News