Durg Accident News: बीमार मां से मिलने आ रही थी बेटी...तभी ट्रेलर ने मार दी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत, पिता की भी हालत गंभीर

Bap Beti Ko Mari Takkar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रेलर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर (Bap Beti Ko Mari Takkar) मार दी। इस हादसे में बेटी की मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने हादसे के बाद फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Update: 2025-11-22 06:31 GMT

Bap Beti Ko Mari Takkar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां  एक ट्रेलर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर (Bap Beti Ko Mari Takkar) मार दी। इस हादसे में बेटी की मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने हादसे के बाद फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरु कर दी है। 

बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर 

यह घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हुई है। यहां एक  ट्रेलर ने बाइक सवार बाप-बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक से गिरते ही बेटी का सिर ट्रेलर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। 

ट्रेलर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर 

जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम साक्षी द्वीवेदी था, जो कि राजनांदगांव में अपने ससुराल में रहती थी और वहीं के एक निजी कंपवी में HR एग्जीक्यूटिव थी। वह अपनी बिमार मां से मिलने 22 नवंबर को राजनांदगांव से ट्रेन में भिलाई आई थी। इसके बाद उसके पिता उसे बाइक से घर लेकर जा रहे थे, तभी पावर हाउस ओवरब्रीज के पास ट्रेलर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी पुलिस

बाइक से गिरते ही साक्षी का सिर ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पिता बाइक के साथ दूर जा गिरे। इस हादसे में उन्हें भी गंभीर चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी ट्रेलर चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।      

Tags:    

Similar News