Dhamtari Suicide News: हॉस्टल में 12वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में पंखे से लटकता मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा-मिस यू मैम, मिस यू भाई

Dhamtari Suicide News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ छात्रावास में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र ने बेडशीट से फांसी लगाकर जान देदी. छात्र की लाश कमरे में सीलिंग फैन से लटकी मिली है.

Update: 2025-11-12 10:28 GMT

Dhamtari Suicide News

Dhamtari Suicide News: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ छात्रावास में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र ने बेडशीट से फांसी लगाकर जान देदी. छात्र की लाश कमरे में सीलिंग फैन से लटकी मिली है. 

छात्र ने की आत्महत्या 

मामला जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पत्थर्री डीह की है. पत्थरीडीह स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र ने मंगलवार शाम कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र का शव कमरे में सीलिंग पंखे से लटकता हुआ मिला. 

हॉस्टल के कमरे में लगाईं फांसी 

जानकारी के मुताबिक़, मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय हिमांशु नेताम के रूप में हुई है. वह हिमांशु, भालूचूहा (मगरलोड) का रहने वाला था. वह कक्षा 12वीं में पढ़ता था. हिमांशु नेताम कॉमर्स का स्टूडेंट था. पत्थरीडीह स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था. 

बेडशीट से फांसी का फंदा बनाया 

मंगलवार शाम हिमांशु नेताम ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसने बेडशीट से फांसी का फंदा बनाया और लटक गया. साथी छात्र जब कमरे में आये तो फंदे पर हिमांशु का लाश लटका हुए देखा. साथी छात्रों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत प्रबंधन को सूचना दी. साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

जांच में जुटी पुलिस 

छात्र हिमांशु नेताम के पास से दो-तीन चिट्ठियां मिली हैं. जिनमें “मिस यू मैम, मिस यू भाई” लिखा हुआ है. छात्र ने आत्मह्त्या क्यों की है. इसका पता नहीं चल सका है. मृतक के परिजनों का कहना है कि हिमांशु पढ़ाई में तेज और स्वभाव से हंसमुख था. उन्होंने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. परिवार का आरोप है कि हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही इस घटना की वजह हो सकती है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Tags:    

Similar News