Dhamtari News: शिक्षिका की मौत, नेशनल हाईवे पर तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में स्कूल से लौट रही टीचर की मौत....
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में स्कूल से घर लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को तेज रफतार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई।
Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी को ठोकर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बिरेझर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की है। मृतिका शिक्षिका का नाम नंदनी सिंहा 49 वर्ष था।
छरअसल, ग्राम सेमरा भखारा निवासी शिक्षिका नंदनी सिंहा 49 वर्ष पति हरीश राजू सिंहा कुरूद ब्लाॅक के ग्राम कुंडेल हायर सेकेंडरी में पदस्थ थी। रोज अपने गांव से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल आना-जाना करती थी।
आज शनिवार की सुबह शिक्षिका नंदनी सिंन्हा स्कूल गई थी। छुट्टी होने के बाद स्कूटी 05 एके 2522 से अपने घर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान कोडेबोड मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही पहुंची सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में गम्भीर रूप से घायल महिला को तत्काल सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना करीब डेढ़ बजे की बताई गई है। बिरेझर पुलिस ने कार जब्त कर व चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से सेमरा तथा स्कूल स्टॉफ में शोक की लहर दौड़ गई है।