Dhamtari News: फिल्मी अंदाज में रची मौत की साजिश, मोबाइल नंबर ने खोला राज, पढ़िए डैम में डुबने वाला युवक कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
बात 25 मई की है। एक युवक ने फिल्मी अंदाज में अपनी माैत की साजिश रची। साजिश भी ऐसी वैसी नहीं। फुलप्रूफ। सभी ने मान लिया था कि डैम में डुबने से मौत हो गई। एक चूक ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पढ़िए पुलिस किस तरह दिल्ली तक पहुंची और युवक को लेकर आई।
Dhamtari News: फिल्मी अंदाज में रची मौत की साजिश, मोबाइल नंबर ने खोला राज, पढ़िए डैम में डुबने वाला युवक कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
धमतरी। धमतरी जिले में गंगरैल डैम में डूब कर युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा हुआ है। परिजन, जान पहचाने वाले और पुलिस जिस युवक की डैम में डूबने से मौत होना मान रही थी वह युवक दिल्ली में जिंदा मिला है। युवक को पुलिस ने दिल्ली से धमतरी लेकर आई है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है। गंगरेल बांध में जस युवक की 25 मई को डुबने से मौत हो गई थी, पर पुलिस ने लाश बरामद नहीं किया था। घटना के 12 दिनों बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल डैम के पास कपड़े चप्पल और माेबाइल मिलने के बाद युवक की डैम में डुबने से मौत माना जा रहा था। अपनी मौत की साजिश रचने वाला युवक दिल्ली में मिला। पुलिस उसे लेकर रुद्री आ गई है।
ऐसे रची अपनी मौत की साजिश-
कवर्धा निवासी 30 वर्षीय युवक 24 मई को अपने एक साथी कर्मचारी के साथ गंगरेल बांध आया था वहीं एक रिसॉर्ट में रुका था। 25 मई को वह अंगारमोती मंदिर के पीछे अपने साथी के साथ नहाने गया था। नहाने उतरने के समय उसने डैम के किनारे अपना मोबाइल,कपड़े,चप्पल उतारा। फिर अपने साथी कर्मचारी को कुछ जरूरी सामान लाने के बहाने भेज दिया। साथी कर्मचारी के जाते ही युवक अपना सामान छोड़कर वहां से भाग गया। कर्मचारी जब लौटा तो उसे हेमंत दिखाई नहीं दिया। उसे बांध के किनारे हेमंत का सामान मिला। इसकी सूचना उसने रुद्री थाने में दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों के अलावा एसडीआरएफ की टीम बुलवा तलाशी अभियान शुरू करवाई। डैम में हेमंत का शव बरामद नहीं हो सका।
मोबाइल नंबर से खुला राज-
परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि जिस मोबाइल को हेमंत ने बांध के किनारे छोड़ा था उसके अलावा हेमंत एक और नंबर रखता है। परिजनों से उक्त नंबर लेकर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। नंबर दिल्ली में एक्टिव मिला। पुलिस की टीम दिल्ली गई। दिल्ली में हेमंत मिल गया। पुलिस उसे लेकर रुद्री थाना लाकर पूछताछ कर रही है। धमतरी के एडिशनल एसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि युवक से पूछताछ में पता चला कि वह कर्जे से लदा हुआ था। कर्ज के बोझ से परेशान होकर उसने गंगरेल बांध जाकर डूब कर मरने की साजिश रची। ऐसा कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए किया।