Dhamtari News: धमतरी में युवती ने की आत्महत्या, घर के सभी लोग खेत में गए थे, इधर लड़की ने जहर खाकर दी जान

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक युवती ने सुसाइड कर (Dhamtari Suicide News) लिया. इधर घर वाले परिवार वाले खेत गए हुए थे दूसरे तरफ युवती ने जहर खाकर अपनी जान देदी.

Update: 2025-11-04 04:28 GMT

Dhamtari Suicide News: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक युवती ने सुसाइड कर (Dhamtari Suicide News) लिया. इधर घर वाले परिवार वाले खेत गए हुए थे दूसरे तरफ युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.  

युवती ने की आत्महत्या 

मामला धमतरी जिले के बड़े करेली चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हसदा का है. मृतिका युवती की पहचान खेमलता निर्मलकर के रूप में हुई है. घटना सोमवार दोपहर की है. युवती ने आत्महत्या कर ली. उसने जहर खाकर अपनी जिंदगी ख़त्म कर ली. 

जहर खाकर दी जान

जानकारी के मुताबिक़, सोमवार दोपहर खेमलता निर्मलकर के माता पिता खेती-किसानी के काम से खेत गए हुए थे. उस समय लड़की घर पर अकेली थी. तभी उसने खौफनाक कदम उठाया और जहर खाकर जान दे दी. जब माता पिता घर आये तो उसे तुरंत धमतरी ज़िला अस्पताल ले गए.

जांच में जुटी पुलिस 

इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. युवती ने किस वजह से आत्महत्या किया अभी इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस लोगों से परिजनों से कर रही है. 

कलेक्टर जनदर्शन में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

बता दें, कल सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में फरियादी युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का (Dhamtari Collector jandarshan) प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक़, धमतरी कलेक्ट्रेट में हर सोमवार की तरह इस सोमवार भी जनदर्शन का आयोजन किया गया था. जिसमे फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. इसी बीच एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. वह पेट्रोल और माचिस लेकर धमतरी कलेक्ट्रेट पहुंचा था. 

जमीन बंटवारे को लेकर था परेशान

फरियादी युवक की पहचान देवेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है. वह भखारा तहसील के रामपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है देवेंद्र कुमार साहू जमीन का बंटवारा नहीं मिलने से परेशान था. इसे लेकर वह कई बार कलेक्टर दफ्तर भी गया. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

Tags:    

Similar News