Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े सचिव की हत्या, एक के बाद एक चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, खून से लथपथ शव देखकर दहशत में ग्रामीण
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सनसनीखेज वारदात मामला सामने आया है. दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी (Dhamtari Murder News) गयी. धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर से मार डाला.
छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े सचिव की हत्या,
Dhamtari Crime News: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सनसनीखेज वारदात मामला सामने आया है. दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी (Dhamtari Murder News) गयी. धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर से मार डाला.
क्या है मामला
मामला धमतरी के नगरी थाना क्षेत्र के छिपली गांव का है. वारदात रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है. घटना शहीद चौक दादू अंडा ठेला के पास हुई. मृतक की पहचान सुयश उर्फ सन्नी लहरे(33 वर्ष) के रूप में हुई है. सन्नी सुयश गांव का सचिव है. वहीँ, आरोपी की पहचान कुलेश्वर विश्वकर्माउम्र 25 में हुई है. आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा ने सचिव सुयश की चाक़ू मारकर हत्या कर दी.
गाली-गलौज करने से रोकने पर हत्या
जानकारी के मुताबिक़, आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा शराब के नशे में धुत होकर गांव में गाली-गलौज कर रहा था. कुलेश्वर विश्वकर्मा को सचिव सुयश ने गाली-गलौज करने से रोका. तो विवाद करने लगे. यह विवाद इतना बढ़ा कि उसने चाकू निकाल कर सुयश पर से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर दिया. मृतक सुयश के सीने एवं गले के बाएं भाग में वार कर दिया. तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,
आरोपी गिरफ्तार
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. खून से लथपथ शव देखकर ग्रामीण में दहशत फ़ैल गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.