Dhamtari Accident News: तेज रफ्तार का कहर! बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंदा, 1 की मौत, 5 गंभीर
Car Ne 6 Logo Ko Mari Takkar: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां नशे में धुत एक कार चालक ने 6 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इधर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Dhamtari Accident News
Car Ne 6 Logo Ko Mari Takkar: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां नशे में धुत एक कार चालक ने 6 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इधर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
भागने की फिराक में अन्य लोगों को भी मारा टक्कर
यह घटना रुद्री थानाा क्षेत्र में रविवार को हुई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार गंगरेल बांध की तरफ से आ रही थी, तभी उसने भटगांव क्षेत्र में एक राहगीर को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह घबरा गया और उसने कार के एक्सीलेटर को और तेज कर दिया। इस दौरान उसने साइकिल सवार और बाइक सवार सहित अन्य पांच लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
एक की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि कार इतनी तेज में थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। कार ने एक के बाद एक 6 लोगों को कुचल दिया। इतना ही नहीं एक को तो कार चालक ने 300 मीटर तक घसीटा। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी कार
लोगों को टक्कर मारकर कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसका राहगीरों ने पीछा किया। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गोकुलपुर के पास खेत में जा घुसी, जहां लोगों ने कार चालक को दबोच लिया। इस दौरान कार चालक शाराब के नशे में था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया।