Dhmatrai News: अवैध संबंध में युवक की हत्या, पति ने पत्नी के प्रेमी को हथौडे से मारकर उतारा मौत के घाट

Dhamatrai News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में अवैध प्रेम संबंध में पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। हथौडे़ से वार कर युवक को बेरहमी से मार डाला। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा...

Update: 2026-01-12 12:54 GMT

Dhamatrai News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में तालाब के पास मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। प्रेमिक के पति ने घटना को अंजाम दिया था। पत्नी से अवैध संबंध के चलते युवक की हथौड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, सिहावा क्षेत्र के ग्राम सांकरा में 4 जनवरी को दन्तेश्वरी मंदिर तालाब पचरी में धनेश्वर जोगी (35 वर्ष) की लाश मिली थी। युवक के सिर व सिर के पिछले हिस्से में प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतारा था। घटना की सूचना पर थाना सिहावा में अपराध क्रमांक 01/2026, धारा 109(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा 

धनेश्वर जोगी का आरोपी जितेन्द्र कुमार चंदनिया की पत्नी से लगातार संपर्क था। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों के मध्य अवैध प्रेम संबंध थे, जिस कारण आरोपी जितेन्द्र चंदनिया का अपनी पत्नी व धनेश्वर जोगी के साथ पूर्व से विवाद चला आ रहा था।

घटना के दिन दोपहर में धनेश्वर जोगी का विवाद आरोपी चन्द्रप्रकाश चंदनिया की पत्नी के साथ भी हुआ था। धनेश्वर प्रतिदिन शाम को दन्तेश्वरी तालाब पचरी में बैठता था। 4 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे अंधेरे का लाभ उठाकर जान से मारने की नीयत से हमला किया।

आरोपी जितेन्द्र चंदनिया द्वारा लोहे के हथौड़े से पीड़ित के सिर के पीछे वार किया गया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा। इसके पश्चात आरोपी चन्द्रप्रकाश चंदनिया द्वारा पीड़ित के पीठ में लात मारकर उसे पुनः गिरा दिया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर उनका मेमोरेंडम कथन लिया गया। मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा विधिवत जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

आरोपी का नाम

(01) जितेन्द्र कुमार चंदनिया पिता स्व० प्रेमलाल चंदनिया उम्र 38 वर्ष साकिन सतनामी पारा सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी (छ.ग.)

(02) चन्द्रप्रकाश चंदनिया पिता बिसहत लाल चंदनिया उम्र 43 वर्ष साकिन सतनामी पारा सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी (छ.ग.)

Tags:    

Similar News