Desh Ka Sabse Bada Chhath Ghat: यूपी या बिहार में नहीं... छत्तीसगढ़ के इस जिले में हैं देश का सबसे बड़ा छठ घाट, एक साथ 50 हजार से अधिक श्रद्धालु देते हैं अर्घ्य

Desh Ka Sabse Bada Chhath Ghat: देश का सबसे बड़ा छठ घाट बिहार या यूपी में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में (Desh Ka Sabse Bada Chhath Ghat) स्थित है.

Update: 2025-10-22 09:25 GMT

Desh Ka Sabse Bada Chhath Ghat

Desh Ka Sabse Bada Chhath Ghat: बिलासपुर: दिवाली के बाद बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखण्ड के लोगों को छठ पूजा का इंतज़ार रहता है. छठी मैया और भगवान सूर्य की पूजा का अनूठा त्योहार है. लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वैसे तो यह उत्तर भारत का त्यौहार है लेकिन अब यह केवल बिहार और उत्तरप्रदेश तक ही सीमित नहीं है.

छत्तीसगढ़ में देश सबसे बड़ा छठ घाट 

देश के हर राज्यों से लेकर विदेशों में भी मनाया जाने लगा है. हर जगह छठ घाट बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं देश का सबसे बड़ा स्थाई छठ घाट कहाँ है, देश का सबसे बड़ा छठ घाट बिहार या यूपी में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में (Desh Ka Sabse Bada Chhath Ghat) स्थित है.

एक साथ 50,000 से ज़्यादा भक्त देते हैं अर्घ्य

जानकारी के मुताबिक़, बिलासपुर शहर के तोरवा इलाके में बना छठ घाट देश का सबसे बड़ा स्थाई छठ घाट है. जो अरपा नदी के तट पर बना है. यह घाट 7.5 एकड़ में फैला हुआ है. यहाँ करीब एक किलोमीटर लम्बा घाट बनता है. इस घाट पर एक साथ 50,000 से ज़्यादा भक्त सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं. इतना ही नहीं हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं यहाँ देखने पहुंचते हैं. इसके अलावा छठ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. 

छठ के लिए तैयारियां शुरू

छठ के दौरान रंग बिरंगी झालड़ लाइटों से घाट को सजाया जाता है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इस बार भी छठ को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है. घाट की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. जहां छठ व्रतियों के अर्ध्य देने की व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. 

चार दिनों तक चलती है छठ पूजा

महापर्व छठ बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बहुत खास होता है. छठ पूजा चार दिनों तक चलती है, जिसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है और समापन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर होता है. महिलाएं इस व्रत को अपने बच्चों के सुख, समृद्धि और लंबी आयु के लिए रखती हैं.

इस बार कब से शुरू हो रही है छठ पूजा 

इस बार छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025, शनिवार से हो रही है. जो चार दिन तक चलेगा. 25 अक्टूबर, शनिवार को पहला दिन है इस दिन नहाय-खाय किया जायेगा. 26 अक्टूबर, रविवार को दूसरा दिन है. इस दिन खरना है. फिर तीसरे दिन 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा के आखिरी दिन 28 अक्टूबर को उदयागामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 




 

Tags:    

Similar News