Dantewada Naxal News: मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली मारी गई, संगठन में थी प्रेस प्रभारी...
Dantewada Naxal News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को जवानों ने डेर कर दिया है। मृत महिला नक्सली संगठन की प्रेस टीम प्रभारी थी। मौके से सुरक्षा बलो ने राइफल समेत नक्सली सामान बरामद किया है।

Dantewada Naxal News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली मारी गई।सुरक्षा बलों ने मौके से इंसास राइफल, गोला बारूद समेत अन्य सामान बरामद किया है। मृत महिला माओवादी की पहचान रेणुका उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के जवानों को सूचना मिली थी कि थाना गीदम और बीजापुर के भैरमगढ़ सरहदी ग्राम नेलगोड़ा एकेली और बेलनार में बड़ी संख्या में माओवादी एकत्र हुये है। इस सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान आज सुबह 9 बजे जवानों को जंगल में आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई।
मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एक महिला माओवादी का शव और इंसास राइफल समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया है। सर्चिंग और मुठभेड़ अभी भी जारी है। जवानों ने मृत महिला की पहचान रेणुका उर्फ बानु अर्फ चैते उर्फ सरस्वती निवासी वारंगल कडवेन्डी के रूप में की है। मृत नक्सली महिला DKSZ की प्रेस टीम प्रभारी और रैंक SZCM थी।