Jaspur Teacher News:एक्शन में कलेक्टर: ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने शराबी प्राचार्य को हटाने दिया निर्देश
Jaspur Teacher News:– स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर से ग्रामीणों ने प्राचार्य के शराब पीकर आने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने प्राचार्य को हटाने के निर्देश दिए हैं।
Jaspur जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई, उपस्थिति और पुस्तक वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर के दौरे में पहुंचने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर स्कूल के प्राचार्य के शराब पीकर स्कूल आने और जिसकी वजह से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ने की शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेकर कलेक्टर ने प्राचार्य को हटाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर बुधवार को फरसाबहार विकासखंड के अंकिरा प्राथमिक स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और पुस्तक वितरण की भी जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम फरसाबहार अमित श्रीवास्तव और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश दिए जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं उनके घर जाकर पालकों से संपर्क कर बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अंकिरा प्राथमिक स्कूल का मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंकिरा के प्रायोगिक लेब को साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। और बच्चों को कीट का उपयोग करके प्रयोग विधि से पढ़ाने के लिए कहा है।
निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने कलेक्टर से अंकिरा के प्राचार्य सीएस. पैकरा की शिकायत की गई की प्राचार्य शराब सेवन करके आते हैं,इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कलेक्टर ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लिया और प्राचार्य को स्कूल से हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूल की नियमित साफ सफाई जाले साफ करने के भी निर्देश दिए हैं।