CM चुनावी रण से सीधे खेत में: फोटो में देखें...अपने गांव कुरूदडीह पहुंचे सीएम भूपेश, बेटे के साथ खेतों में जाकर देखी...

Update: 2023-10-25 07:29 GMT

अपने गांव कुरूदडीह धान की खड़ी फसल का जायजा लेते सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल व्‍यस्‍तता के बीच मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन ब्‍लॉक स्थित अपने गांव कुरूदडीह पहुंचे और पुत्र चैतन्‍य बघेल के साथ खेतों में जाकर धान की फसल का हाल जाना। देखें तस्‍वीरें-

अपने गांव कुरूदडीह धान की खड़ी फसल का जायजा लेते सीएम भूपेश बघेल


अपने गांव कुरूदडीह धान की खड़ी फसल का जायजा लेते सीएम भूपेश बघेल

बता दें कि राज्य में इस बार 1 नवंबर से समर्थन मूल्‍य पर धान की खरीदी शुरू होगी। केंद्र सरकार ने धान कामन के लिए 2183 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2203 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्‍य तय किया है। प्रदेश में इस बार लगभग 34 लाख हेक्‍टेयर में धान की खेती हुई है। किसानों से इस बार प्रति एकड़ 20 क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी होगी।

Tags:    

Similar News