Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: पोस्टर का भेंट चढ़ा प्रश्नकाल, सत्ता व विपक्ष के नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष को तीसरी बार स्थगित करनी पड़ी सदन की कार्रवाई......

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल से ही हंगामा प्रारंभ हो गया। महत्वपूर्ण सत्र पोस्टर का भेंट चढ़ गया।

Update: 2025-12-17 06:48 GMT

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल से ही हंगामा प्रारंभ हो गया। महत्वपूर्ण सत्र पोस्टर का भेंट चढ़ गया। हंगामा,भाषणबाजी और नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह को सदन की कार्रवाई तीन बार स्थगित करनी पड़ी। विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरी बार सदन की कार्रवाई स्थगित करने से पहले सदस्यों से नियमों व प्रावधान का हवाला देते हुए साफ कहा था कि प्रश्नकाल के दौरान भाषणबाजी,नारेबाजी या फिर पोस्टर लेकर आना बाधित है। महत्वपूर्ण सत्र का अधिक से अधिक उपयोग करिए। तीसरी बार जब सदन की कार्रवाई शुरू होते ही फिर हंगामा होने लगा। स्पीकर ने सदन की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित कर दी। प्रश्नकाल पोस्टर का भेंट चढ़ गया।

दूसरी बार जब सदन की कार्रवाई प्रारंभ हुई तब विपक्ष ने फिर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के नाम परिवर्तन का लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा था। हाथों में पोस्टर बैनर लेकर सदन के भीतर पहुंच गए थे। विधानसभा अध्यक्ष की मनाही के बाद भी भाषणबाजी चल रही थी। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से कहा कि सदन की संचालन प्रक्रिया,नियम व प्रावधान के अनुसार प्रश्नकाल के दौरान जो भी बातें आपने कही,जो भी बोला गया वह रिकॉर्ड में नहीं आएगा। स्पीकर ने विपक्ष से कहा कि आपसे हमने आग्रह किया था कि प्रश्नकाल को बाधित ना करे। यह महत्वपूर्ण सत्र होता है। सदस्यों को इसका अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। यदि आपने अपने शरीर पर पोस्टर लगाए हैं, पोस्टर रखे हैं तो सदन में आप प्रवेश नहीं कर सकते। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सदस्यों से शरीर पर लगाए पोस्टर को निकालकर सदन में प्रवेश करने कहा।

आखिरकार प्रश्नकाल नहीं चल पाया

सदन की कार्रवाई जब प्रारंभ हुई तब विपक्ष ने फिर हंगामा मचाना और नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच भाषणबाजी भी शुरू हो गई। विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल मे लंबे लंबे भाषण दिया जा रहा है, आपसे आग्रह कर रहा हूं। तीसरी बार कह रहा हूं। सदन के भीतर आप अपने शरीर पर बैनर पोस्टर लगाकर प्रवेश नहीं कर सकते। यह सब निकालकर आना होगा। आग्रह के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित कर दी। पोस्टर के चलते प्रश्नकाल नहीं हो पाया।

Tags:    

Similar News